अखिलेश यादव (फोटो सोशल मीडिया)
MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है. इसके साथ ही सपा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ पर निशाना साधा. बता दें कि चुनाव में टिकट बंटवारे के समय कांग्रेस और सपा आमने-सामने आ गयी थी. इस दौरान कमलनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसका सपा ने भारी विरोध किया था. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में कांंग्रेस को देख लेने की बात कही थी.
पार्टी ने कमलनाथ के बयान के हवाला देते कांग्रेस पर हमला बोला और मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हार के पीछे की वजह कमलनाथ के अहंकार को बताया.
‘अखिलेश यादव के खिलाफ की थी अमर्यादित टिप्पणी’
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सपा प्रमुख के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया. उन्होंने चार बार के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अखिलेश-वखिलेश कहा दिया था. जिससे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि जहां भी चुनाव हुए वहां का बहुजन वर्ग और पिछड़े वर्ग के लोग आहत हुए और उसका दुष्प्रभाव नतीजों पर पड़ा.
उन्होंने आगे कि, ”अखिलेश यादव लगातार सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कमलनाथ सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना को लेकर एक शब्द भी नहीं बोले. यह चुनाव परिणाम उनके अहंकार की हार है.”
मनोज यादव ने कहा, ”हम (सपा) तो पांच सीटें मांग रहे थे लेकिन उन्होंने हमारे नेताओं का अपमान किया. अगर पिछड़ों को पांच सीटें नहीं दे सकते तो वोट कैसे मिलेगा.” मनोज काका ने रामधारी सिंह दिनकर की एक रचना ”जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है” सुनाते हुए दोहराया कि यह परिणाम उनके अहंकार की हार है.
टिकट बंटवारे को लेकर बढ़ी थी तल्खी
गौरतलब है कि अक्टूबर में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच तल्खी बढ़ गई थी. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उस समय समाजवादी पार्टी को लेकर एक भी सीट देने से मना कर दिया था. इसके बाद सपा अध्यक्ष ने कहा था कि कांग्रेस जैसा व्यवहार हमारे साथ करेगी. हम उनके साथ वैसा ही करेंगे. इसके अलावा अखिलेश यादव ने कांग्रेस से साफ सवाल किया था कि वह बताए कि सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में न रखे क्योंकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने वाली पहली पार्टी सपा है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.