Bharat Express

क्या मुश्किल में है एकनाथ शिंदे की कुर्सी? शरद पवार बोले- अब रोटी पलटने का समय आ गया है

Maharashtra: शरद पवार ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब उनके भतीजे अजीत पवार ने अपने बयानों से सियासी बवाल मचाया हुआ है. उनकी लगातार बीजेपी में जानें की अटकलें लगी रहती हैं.

Sharad pawar-

NCP अध्यक्ष शरद पवार (फोटो फाइल)

Sharad Pawar: महाराष्ट्र में इस समय राजनेताओं के बयानों से सियासत काफी गर्म चल रही है. पिछले कुछ समय से एनसीपी नेता अजित पवार के बयानों ने राजनीति के बाजार को गर्म कर रखा था कि अब एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के बयानों ने हलचल बढ़ा दी है. जिससे सीएम शिंदे की कुर्सी पर खतरा मंडरता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि रोटी पलटने का समय आ गया है. हालांकि अब इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. क्या महाराष्ट्र की राजनीति में फिर कुछ बड़ा होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि “अगर सही समय पर रोटी नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है. उसमें देरी नहीं होनी चाहिए. इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा की वो इस पर काम करें.”

शरद पवार ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब उनके भतीजे अजीत पवार ने अपने बयानों से सियासी बवाल मचाया हुआ है. वह पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. जिससे उनके लगातार बीजेपी में जानें की अटकलें लगी रहती हैं. हालांकि दोनों ही नेताओं ने इस बात को खारिज कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल होंगे.

अजीत पवार ने की थी मोदी की तारीफ

अजित पवार ने पुणे में एक कार्यक्रम के कहा कि ये पीएम मोदी का करिश्मा है. जो काम अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से नहीं हुआ वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. उन्होंने आगे कहा कि 1984 के बाद साल 2014 में देश में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. यूपीए (UPA) के शासनकाल में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह को सरकार बनाने के लिए अन्य दोनों का सहारा लेना पड़ा, लेकिन 2014 में मोदी ने करिश्मा कर दिखाया.

यह भी पढ़ें- जहरीला सांप, खून की दलाली, पागल कुत्ता, मौत का सौदागर, PM मोदी पर जब-जब हुई अभद्र टिप्पणी, तब-तब विरोधियों ने मुंह की खाई

महाविकास अघाड़ी को लेकर दिया था बयान

अमरावती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार से महाविकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि “हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं और आगे भी साथ काम करना चाहते हैं. पर इच्छा से क्या, भविष्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं. आगे महाविकास अघाड़ी रहेगी या नहीं, यह चर्चा हुई नहीं.

एनसीपी अध्यक्ष के बयानों को लेकर भी चर्चा काफी हो रही है क्योंकि उनके बयान कांग्रेस से मिलते जुलते नहीं दिखते. क्योंकि कांग्रेस अडानी मामले पर बीजेपी पर हमलावर है तो शरद ने अपनी इस मामले में कांग्रेस से अलग राय रखी थी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read