Bharat Express

Rajya Sabha Election 2024: ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने सागरिका घोष समेत इन 4 को बनाया उम्मीदवार, देश में 56 राज्यसभा सीटों पर होंगे चुनाव

TMC Rajya Sabha candidates: पश्चिम बंगाल में टीएमसी द्वारा सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा. उनके अलावा सागरिका घोष, ममता बाला ठाकुर और नदीमुल हक का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

TMC mamata

फोटो— पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (इनसेट में राज्यसभा के उम्मीदवार)

West Bengal News: ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ‘तृणमूल कांग्रेस’ (TMC) ने बंगाल से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहां भाजपा विरोधी विचारधारा की लेखिका सागरिका घोष, ममता बाला ठाकुर और नदीमुल हक का नाम उम्मीदवार के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. इनके अलावा सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा.

27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए चुनाव

बता दें कि देश में राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होगा. चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद 8 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 15 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी, जबकि 20 फरवरी उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख होगी.

Rajyasabha

महाराष्ट्र और बिहार से 6-6, यूपी से 10 सीटें खाली

स्थापित परंपरा के अनुसार, जहां मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, वहीं मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी. चुनाव आयोग ने कहा कि 50 सदस्य 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे जबकि 6 सदस्य 3 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. सबसे ज्यादा 10 सीटें यूपी से खाली हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र और बिहार से (6-6), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से (5-5), कर्नाटक और गुजरात से (4-4), ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से 3, राजस्थान से 2 और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से (1-1) सीट खाली होगी.

56 निवर्तमान सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा

राज्यसभा में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 56 निवर्तमान सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित होकर उच्च सदन के सदस्य बने थे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों में जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, वे हैं- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया.

यह भी पढ़िए — “राजीव गांधी को दिया वचन निभाया…अब आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा” निष्कासित किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उधेड़ी कांग्रेस की बखिया

Also Read