Bharat Express

आयकर विभाग के हाथों में मयूर ग्रुप की गर्दन! अब तक बरामद किया 26 किलो सोना, साढ़े 4 चार करोड़ कैश

Mayur Group: आयकार विभाग के सुत्रों के मुताबिक, मयूर ग्रुप ने डाटा को मेंटेन करने के लिए हाईटेक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जिससे की डाटा को छुपाया जा सके.

मयूर विला

Kanpur IT Raid: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मयूर ग्रुप के मालिक के घर ‘मयूर विला’ में आयकर विभाग ने चौथे दिन भी डेरा डाले रखा. मयूर ग्रुप के कई जगहों के छापेमारी जारी है. जब से मयूर ग्रुप पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी है, तभी से करोड़ों का कैश और सोने चांदी बरामद हो रहे हैं. अभी तक करीब 8 करोड़ रुपये का 26 किलो सोना और 4.5 करोड़ रुपये कैश बरामद किया जा चुका है. इसके अलावा 41 करोड़ की SAFTA शुल्क चोरी की बात भी सामने आई है. विभाग की कार्रवाई में मयूर ग्रुप की कई अनियमताएं और टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, करीब 150 अधिकारियों ने मयूर ग्रुप के 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें 26.307 किलो के जेवरात मिले हैं, जिसमें से 15.217 किलोग्राम जब्त कर लिया गया है. इनकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं 4.5 करोड़ रुपये में से 3.7 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं.

मयूर ग्रुप के मालिक से घंटों तक पूछताछ

करोड़ों रुपये की चोरी का खुलासा होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने मयूर ग्रुप के मालिक से घंटों तक पूछताछ की है. इसमें 41 करोड़ रुपये की SAFTA (South Asian Free Trade Area) शुल्क चोरी का भी पता चला है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट के साथ ग्रुप के मालिक से इस संबंध में पूछताछ की. आयकार विभाग के सुत्रों के मुताबिक, मयूर ग्रुप ने डाटा को मेंटेन करने के लिए हाईटेक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जिससे की डाटा को छुपाया जा सके. फिलहाल, इनकम टैक्स की टीम ने इस डाटा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है. वहीं विभाग ने मयूर ग्रुप के मालिक के लैपटॉप की भी जांच शुरू कर दी है. इसके बाद अन्य टैक्स चोरी और अनियमिताओं का ब्योरा सामने आएगा.

सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग के नियमावली का उल्लंघन करके कालेधन को छिपाने के लिए कानपुर समेत देश के विभिन्न शहरों में जमीन खरीदने, इमारतों के निर्माण समेत अन्य कार्यों में खपाया है. आयकर विभाग की टीम की कानपुर नगर, कानपुर, देहात, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, देवास, समेत तीन दर्जन स्थानों पर छापे की कार्रवाई जारी है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest