पूर्व-उत्तर भारतीय राज्य मेघालय में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प, इनसेट में सीएम संगमा.
Meghalaya Violence: पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर के बाद अब मेघालय में भी उपद्रव मचने लगा है. आज मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा गारो-हिल्स स्थित आंदोलनकारी संगठनों के साथ चर्चा कर रहे थे, उसी दौरान आंदोलनकारी समूहों के साथ जुटे लोगों की भीड़ सीएमओ पर एकत्रित हुई और पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां बवाल मच गया.
मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के पीआरओ की ओर से कहा गया कि पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने की कोशिश की. मगर, भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस को भी पत्थर मारे. वहीं, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. झड़प के दौरान 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
#WATCH | Meghalaya CM Conrad Sangma was having discussions with agitating organisations based in Garo-Hills who are on a hunger strike for a winter capital in Tura: CMO PRO
Meanwhile, a crowd (other than agitating groups) gathered at the CMO in Tura and started pelting stones.… pic.twitter.com/EqUhQDwjtl
— ANI (@ANI) July 24, 2023
मुख्यमंत्री के पीआरओ की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री संगमा और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचई) के मंत्री तुरा में मामले की निगरानी कर रहे हैं. बहरहाल, वहां हंगामा जारी है. राज्य के अन्य हिस्सों से सुरक्षाकर्मियों को बुलाया जा रहा है.
एक अधिकारी ने बताया कि आंदोलनकारी संगठनों से जुड़े लोग तुरा में शीतकालीन राजधानी के लिए भूख हड़ताल पर हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा उन्हीं लोगों के चर्चा कर रहे थे.
‘पथराव करने वाले आंदोलनकारी समूहों का हिस्सा नहीं थे’
भीड़ के हमले को लेकर सीएम संगमा ने कहा है कि सीएम ऑफिस पर पथराव करने वाले आंदोलनकारी समूहों का हिस्सा नहीं थे. सरकार ने कहा है कि घायलों को उपचार के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. नुकसान का खर्च भी सरकार वहन करेगी.
14 दिनों से चल रही थी भूख हड़ताल
बताया जा रहा है कि 14 दिनों से चल रही भूख हड़ताल के बाद सीएम संगमा आंदोलनकारी समूहों के साथ अपने ऑफिस में बैठक कर रहे थे. इसमें एसीएचआईके और जीएचएसएमसी सहित अन्य प्रदर्शनकारी समूह पहुंचे थे. सीएम ने आंदोलनकारी समूहों को शिलांग में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था. कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में अब ये चर्चा 8 या 9 अगस्त को हो सकती है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.