Bharat Express

Lucknow: मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज, घर में इन्हीं की पिस्टल से की गई युवक की हत्या?

Kaushal Kishore Son: विकास किशोर पर अपनी लाइसेंसी असलहे को लापरवाही से रखने का आरोप लगा है और इसी के बाद मामला दर्ज किया गया है.

इसी घर में घटना को दिया गया था अंजाम

Kaushal Kishore: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर पर हुई हत्या के बाद से उठे कई सवालों के बाद अब पुलिस ने उनके बेटे विकास किशोर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है. विकास पर अपने लाइसेंसी असलहे को लापरवाही से रखने का आरोप है और इसके तहत उनके ऊपर आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि शुक्रवार को विकास किशोर के घर पर कौशल किशोर के करीबी विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई थी, जिसमें विकास किशोर की ही पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, जबकि मंत्री के बेटे की ओर से ये दावा किया गया है कि हत्या के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थे और दिल्ली में थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि शुक्रवार की भोर में करीब 4.15 बजे मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित घर पर, जो कि दुबग्गा में है, एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस घर में उनके बेटे विकास किशोर रहते हैं. जिस युवक की हत्या हुई है, उसका नाम विनय श्रीवास्तव हैं. जानकारी सामने आई है कि विनय श्रीवास्तव विकास के दोस्त थे और मंत्री के भी बेहद करीबी थे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात से इसी घर में पार्टी हो रही थी, जहां पर घटना हुई है और इसी पार्टी में विनय भी आया था. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर विनय और अन्य लोगों में विवाद हुआ और फिर विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली.

मामला मंत्री के घर से जुड़ा होने के कारण पुलिस से लेकर शासन तक में हड़कम्प मच गया और पुलिस अधिकारियों सहित तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और एक पिस्टल भी बरामद की. बाद में पता चला कि पिस्टल मंत्री के बेटे की है. इस मामले में पुलिस ने अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम उर्फ़ बाबा को हिरासत में लेकर घटना की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Agra Accident: आगरा में भीषण हादसा, दो ऑटो की टक्कर में सैनिक की पत्‍नी की मौत

घटना के वक्त घर पर नहीं था मंत्री पुत्र?

बहरहाल, मंत्री कौशल किशोर के समर्थकों की ओर से पुरजोर तरीके से यह कहा जा रहा है कि घटना के वक्त मंत्री का बेटा घर में नहीं था. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “विनय की मौत पर हमें दुख है. वह हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे.” इसके बाद मंत्री ने दावा किया कि घटना के वक्त उनका बेटा विकास किशोर घर में नहीं था और वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए गुरुवार की शाम को ही 4.50 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गया था. इसी के साथ मंत्री ने इस पूरे मामले की पुलिस से जांच की मांग की है ताकि सच सभी के सामने आ सके.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read