Bharat Express

MP Winter Session: विधानसभा से नेहरू की फोटो हटाने पर सियासत, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- इतिहास बदलने की साजिश

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नेहरू की फोटो हटाए जाने पर बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम फिर से नेहरू की फोटो लगाने की मांग करते हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा

Madhya Pradesh Vidhansabha Session: मध्यप्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही बावल मचा गया. जब विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो वहां से हटा दी गई. उनकी जगह पर डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो लगा दी गई. दरअसल 1996 से विधानसभा स्पीकर की कुर्सी के पीछे महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की फोटो लगी हुई थी. लेकिन अब वहां से नेहरू की फोटो हटा दी है और उनकी जगह बीआर अंबेडकर की फोटो लगा दी गई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उन्हें बीआर अंबेडकर की फोटो से कोई समस्या नहीं, लेकिन नेहरू की फोटो भी हटा देना गलत है.

वहीं इस मामले में पर कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी इतिहास बदलने की साजिश रच रही है. हम अंबेडकर की फोटो का स्वागत करते है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

‘बीजेपी बार-बार इतिहास मिटाने की कोशिश करती है’

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नेहरू की फोटो हटाए जाने पर बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम फिर से नेहरू की फोटो लगाने की मांग करते हैं. वहीं इस मामले पर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा है कि बीजेपी बार-बार इतिहास मिटाने की कोशिश करती है. देश के पहले प्रधानमंत्री का अपमान बीजेपी को भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नेहरू की तस्वीर हटाना निंदनीय है. बीआर अंबेडकर की फोटो लगाने का स्वागत है, लेकिन नेहरू की तस्वीर को नहीं हटाया जा सकता.

नेहरू की तस्वीर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का भी कहना है कि स्पीकर गिरीश गौतम की तरफ से खराब तस्वीरों को बदलने का फैसला लिया गया था. डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर लगाने का फैसला भी उन्हीं का था.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read