Bharat Express

Sameer Wankhede: पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे समीर वानखेड़े, हाइकोर्ट से मिली है बड़ी राहत, 22 मई तक नहीं होगी कोई कड़ी कार्रवाई 

Aryan Khan Drugs Case: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी रहे समीर वानखेड़े की आज CBI के सामने पेशी है. आज उन्हें मुंबई के BKC स्थित CBI दफ्तर पर सुबह 11 बजे पहुंचना होगा. आज उनसे आर्यन खान ड्रग्स केस और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी. CBI का आरोप है कि समीर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे थे.

sameer wankhede

आर्यन खान और समीर वानखेड़े

Sameer Wankhede: एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अभिनेता शाहरुख के बीच चैट्स वायरल हुई हैं, जिसके बाद अब इस मामले में काफी गहमागहमी शुरू हो गई है. वहीं समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए CBI के दफ्तर पहुंच चुके हैं. सीबीआई आज उनसे आर्यन खान ड्रग्स केस और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ करेगी.

CBI का आरोप है कि समीर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे थे. सीबीआई के आरोप के बीच समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट ने एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर (FIR) रद्द करने का अनुरोध किया है. 

समीर वानखेड़े को हाईकोर्ट से मिली राहत

समीर वानखेड़े ने अदालत में शपथपत्र दिया कि वह शनिवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे, जिसके बाद न्यायमूर्ति शर्मिला यू देशमुख और आरिफ एस डॉक्टर की अवकाशकालीन पीठ ने सीबीआई को 22 मई तक वानखेड़े के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया. समीर वानखेड़े 2021 में एनसीबी में पदस्थ थे. अदालत में एक याचिका दायर कर उन्होंने जबरन वसूली और रिश्वत के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें- Karnataka CM Swearing Ceremony: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ ये 8 विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ, क्या खड़गे के बेटे प्रियांक बनेंगे मंत्री ?

वानखेड़े समेत चार लोगों पर दर्ज है FIR

सीबीआई ने कथित तौर पर साजिश रचने और रिश्वत से जुड़े अपराधों के अलावा जबरन वसूली के आरोप से जुड़ी एनसीबी की शिकायत पर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ हाल में प्राथमिकी दर्ज की थी. आर्यन को तीन अक्टूबर 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read