Bharat Express

Conversion Racket: ऑनलाइन धर्मांतरण के सरगना बद्दो पर लगेगा NSA! पाकिस्तानी मेल आईडी का करता था इस्तेमाल, जांच में जुटी एजेंसियां

Ghaziabad police: पुलिस ने बद्दो से उन सवालों के लेने है कि वो कैसे गेमिंग के जरिए बच्चों का ब्रेनवाश करता था. इसके अलावा बद्दो से साथ जुड़े लोगों का कनेक्शन, पाकिस्तानी ईमेल आईडी का कनेक्शन, साथ ही उसके अलग-अलग बैंक अकाउंट में किए गए ट्रांजेक्शन आदि चीजों पर जांच होगी.

Ghaziabad

मास्टरमाइंड बद्दो के खिलाफ NSA लगाने की तैयारी (ians फोटो)

Online Gaming: शाहनवाज़ उर्फ बद्दो पर अब जल्द ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए (NSA) लगाया जा सकता है. गाजियाबाद पुलिस को उसके खिलाफ कई सबूत मिले हैं. बद्दो पर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने के आरोप लगे हुए हैं. गेमिंग के जरिए लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में यह मुख्य आरोपी है. गाजियाबाद पुलिस उसे महाराष्ट्र से लेकर आ चुकी है. गाजियाबाद सिटी के डीसीपी ने बताया की बद्दो का पाकिस्तान से भी कनेक्शन सामने आया है. ये तमाम जानकारियां उसकी कॉल डीटेल की जांच के बाद सामने आई हैं.

पुलिस ने उससे काफी देर तक पूछताछ की. सूत्रों से जानकारी मिली है कि जांच एजेंसियां भी छानबीन कर रही हैं. गाजियाबाद पुलिस ने और भी कई सवाल तैयार कर रखे हैं, जिनके जवाब शाहनवाज से लिए जाएंगे.

किन सवालों के जवाब लेगी पुलिस ?

पुलिस ने बद्दो से उन सवालों के लेने है कि वो कैसे गेमिंग के जरिए बच्चों का ब्रेनवाश करता था. इसके अलावा बद्दो से साथ जुड़े लोगों का कनेक्शन, पाकिस्तानी ईमेल आईडी का कनेक्शन, साथ ही उसके अलग-अलग बैंक अकाउंट में किए गए ट्रांजेक्शन आदि चीजों पर जांच होगी. इसके साथ-साथ पुलिस शाहनवाज उर्फ बद्दो और मौलवी को भी आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है. महाराष्ट्र पुलिस को एक हार्ड ड्राइव हाथ लगी थी, जिसमें बहुत सारे महत्वपूर्ण डाटा हो सकते हैं, जिनकी तह तक जाना इस मामले में बेहद जरूरी है.

इस मामले को लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां पहले से ही काफी सतर्क हो चुकी है, लेकिन फिर भी कई ऐसे एंगल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. बड़ी बात ये है कि जिस तरीके से एक तरफ गाजियाबाद में यह धर्मातरण का मामला सामने आया है, वहीं पड़ोस में दिल्ली में भी धर्मातरण का एक मामला सामने आया है, जिसको देखते हुए यह भी माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं इसका कनेक्शन स्लीपर सेल से भी हो सकता है, जो काफी दिनों से एक्टिव नहीं था.

इस मामले में देश की बड़ी-बड़ी जांच एजेंसियों के शामिल होने के बाद यह भी तय है कि इस धर्मातरण रैकेट का मसला विदेश से जुड़ा हुआ है और इसके पीछे कई बड़े लोगों का हाथ हो सकता है, इसीलिए अलग-अलग एजेंसियां अलग-अलग तरीके से छानबीन कर रही हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read