Bharat Express

Varanasi: “…खाल खिंचवा लूंगा” बोलने वाले ACP प्रवीण सिंह के खिलाफ विपक्षी दलों ने शुरू किया विरोध-प्रदर्शन, कांग्रेस बोली- तबादला हो

UP News: एसीपी प्रवीण सिंह को लेकर वायरल वीडियो का विरोध कांग्रेस के साथ ही आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी किया है और कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो ग्रैब

सौरभ अग्रवाल

Varanasi: बीएचयू गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई नोक-झोंक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कई राजनीतिक दल विरोध में उतर आए हैं और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल घटना के वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसीपी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, कि “व्यक्तिगत मत हो, खाल खिंचवा लूंगा…” हालांकि, इस वीडियो को एसीपी ने एडिटेड बताया है.

संवाददाता के अनुसार, एसीपी भेलूपुर से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब एनएसयूआई कार्यकर्ता रविवार को बीएचयू गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे, वे मांग कर रहे थे कि जम्मू कश्मीर में दिवंगत अग्निवीर को शहीद का दर्जा दिया जाए. इस दौरान प्रदर्शनकारी राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. तभी एसीपी भेलूपुर पुलिसकर्मियों के साथ वहां पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को हटवाने का प्रयास करने लगे. तब प्रदर्शनकारियों और एसीपी के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई.

28 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उसके बाद सोशल मीडिया पर एक 28 सेकेंड का वीडियो सामने आया, जिसमें एसपी व प्रदर्शकारियों के बीच नोंकझोंक होती दिख रही है. एसीपी भेलूपुर ये कहते सुनाई दे रहे हैं- ‘व्यक्तिगत मत होना, खाल खिंचवा लूंगा यहीं पर.’ यह वीडियो सामने आने पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने योगी सरकार को निशाने पर ले लिया. कांग्रेसियों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए एसीपी प्रवीण सिंह के ट्रांसफर की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Sanatan Dharma Row: ‘स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने वाले को दूंगा 25 करोड़…नहीं तो मैं मारूंगा’, इस संत के बयान से मचा हड़कंप

रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर ने की कार्रवाई की मांग

यूपी कैडर के रिटायर्ड आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी एसीपी भेलूपुर पर कार्रवाई करने की मांग की. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि, एक पुलिस अफसर द्वारा इस प्रकार की भाषा का खुलेआम प्रयोग यह साबित करता है कि मौजूदा सरकार में पूरी तरह पुलिसिया राज कायम हो गया है. इसी के साथ अमिताभ ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि, हम स्वयं वाराणसी जाएंगे और एसीपी भेलूपुर से अपनी खाल खिंचवाने का अनुरोध करेंगे.’

ACP बोले- वीडियो से छेड़छाड़ की गई है

वायरल हुए वीडियो को लेकर एसीपी भेलूपुर प्रवीन सिंह ने सफाई पेश की है. मीडिया से बातचीत में प्रवीन सिंह ने कहा— रविवार को बीएचयू गेट पर कुछ बाहरी तत्व प्रदर्शन में शामिल होकर माहौल खराब कर रहे थे. इसी दौरान उनको समझा-बुझाकर वहां हटाया जा रहा था. हालांकि, जो वीडियो में सुनाई दे रहा है..वो मैंने नहीं कहा. एसीपी ने दावा किया कि, 28 सेकेंड का वायरल वीडियो एडिटेड है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read