केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मीडिया से मुखातिब हुए. मेघवाल ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, “आपको भी पता है, हमें भी पता है और सारे सर्वे यही कह रहे हैं कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है.”
अर्जुन राम मेघवाल शनिवार शाम को जयपुर में बोले, ‘राजस्थान में पक्के तौर पर भाजपा की सरकार बन रही है, इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है.’
#WATCH | On Rajasthan Assembly Elections, Union Minister & BJP leader Arjun Ram Meghwal says "Everyone is very well aware of the fact that BJP is going to form its government in Rajasthan. There is no doubt that we will get a full majority and we will form our govt…" pic.twitter.com/kVvO54rLqy
— ANI (@ANI) December 2, 2023
अर्जुन बोले— “हर कोई इस बात से भलीभांति परिचित है कि बीजेपी राजस्थान में अपनी सरकार बनाने जा रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे…”
गहलोत सरकार पर साधा था जमकर निशाना
अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान में वोटिंग होने से पहले भाजपा प्रत्याशियों के लिए खूब जनसभाएं की थीं. उन्होंने एक रैली में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सीएम अशोक गहलोत की तथाकथित गुड गवर्नेंस अब बैड गवर्नेंस में तब्दील हो गई है. मेघवाल ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि ये लोग जनता में केवल भ्रम फैला रहे हैं, जबकि राजस्थान की महंगाई राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. उन्होंने कहा, ”राजस्थान में सीएम गहलोत द्वारा शुरू की गई महंगाई राहत कैंप की पोल खुली है वह एक विषय़ है. गहलोत ने एक नारा दिया था कि हम सुशासन देंगे. वो किसानों की ऋण माफी पर झूठ बोलकर, बेरोजगारी पर झूठ बोलकर, भ्रम फैलाकर सत्ता में आए, इस मुद्दे पर हमलोग बोलते आए हैं…लेकिन इनका सुशासन, कुशासन में कैसे बदल गया, यह विषय़ हम आपके सामने रखने वाले हैं.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.