भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
Bhajan Lal Sharma New CM: भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे. आज भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में इन नामों का ऐलान कर दिया गया. भाजपा नेतृत्व ने कहा कि देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे.
बता दें कि भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं. वहीं, दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं तो प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं. अब इनकी सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा. शपथग्रहण की तारीख सामने आ चुकी है. भाजपा नेतृत्व के मुताबिक, 15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. 15 दिसंबर को ही भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है.
दिल्ली में लिखी गई भजनलाल को CM बनाने की स्क्रिप्ट
सियासत के जानकारों का कहना है कि भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले की रूपरेखा दिल्ली में तैयार हुई थी. बताया जाता है कि पर्यवेक्षकों तक को बंद लिफाफा दिया गया था, जिसे विधायक दल की बैठक में ही खोला गया. पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने जयपुर आकर वसुंधरा राजे और भाजा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से चर्चा की थी. और, फिर विधायक दल की बैठक में वसुंधरा से ही भजनलाल के नाम का प्रस्ताव रखवाया. बैठक शुरू होते ही राजनाथ ने एक पर्ची वसुंधरा को दी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम था. वसुंधरा ने ही नए मुख्यमंत्री का नाम पढ़ा. इससे पहले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा पैटर्न अपनाया गया था. वहां शिवराज ने मोहन यादव का प्रस्ताव रखा था.
यह भी पढ़िए: 23 घंटे पहले मोहन यादव को दी मध्य प्रदेश का CM बनने की बधाई, 24वें घंटे में खुद बन गए राजस्थान के मुख्यमंत्री
दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी CM, देवनानी स्पीकर
आज विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम उप मुख्यमंत्री के रूप में उजागर कर दिया गया. भाजपा के शीर्ष नेता ने कहा- “दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे.” वहीं, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे.
— भारत एक्सप्रेस