Assembly Election Results 2023

Rajasthan Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, CM गहलोत के करीबी नेता ने नामांकन लिया वापस, थामा BJP का दामन

CM Ashok Gehlot: रामेश्वर दाधीच प्रदेश की सूरसागर सीट से निर्दलीय नामांकन भरा था. लेकिन कांग्रेस से नाराजगी और बीजेपी के काम से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन कर ली है.

रामेश्वर दाधीच बीजीपी में हुए शामिल

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है. कांग्रेस को नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन बड़ा झटका लगा है. जयपुर के पूर्व मेयर और सीएम अशोक गहलोत के करीबी रामेश्वर दाधीच ने नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उन्होंने स्वतंत्र होकर अपना नामांकन वापस लिया और कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया.

रामेश्वर दाधीच प्रदेश की सूरसागर सीट से निर्दलीय नामांकन भरा था. लेकिन पार्टी से नाराजगी और बीजेपी के काम से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन कर ली है.

बीजेपी को बड़ा फायदा

सीएम गहलोत के करीबी माने जाने वाले नेता ने गुरुवार रात को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजदूगी में जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय के मीडिया सेंटर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी साथ रहे. बीजेपी को एक नहीं बल्कि दो फायदे हुए हैं, क्योंकि कांग्रेस के पूर्व दौसा जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसके पहले उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता राज्यवर्धन राठौड़ के खिलाफ झोटवाड़ा से पर्चा दाखिल किया था. तब बीजेपी को यहां से खतरा माना जा रहा था. लेकिन विनोद शर्मा के भी बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टी को बड़ी राहत मिली है.

यह भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश! एथिक्स कमेटी की बैठक में रिपोर्ट अडॉप्ट

पीएम मोदी के काम से हुआ प्रभावित

बीजेपी में शामिल होने के बाद दाधीच ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णय लेने की क्षमता के कारण भाजपा में शामिल हुआ हूं. मैं लंबे समय से उनके काम से प्रभावित हूं. अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो राम मंदिर का निर्माण (उत्तर प्रदेश के अयोध्या में) नहीं हो सकता था.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read