Bharat Express

Rajasthan Election: BJP ने 58 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की जारी, CM गहलोत के सामने लड़ेंगे महेंद्र सिंह राठौड़, देखें सूची

BJP Third List: पार्टी ने तीसरी लिस्ट में तीन उन नेताओं को टिकट दिया है जो बीते दिन ही पहले बुधवार को पार्टी में शामिल हुए हैं.

मनोज सिंह राठौर (फोटो फाइल)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 58 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी की पिछली दो लिस्ट के प्रत्याशियों के मुताबिक अब तक कुल पार्टी ने 182 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. हालांकि पार्टी ने इस लिस्ट में किसी सांसद को मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिग्गज नेता सचिन पायलट के सामने कौन उम्मीदवार होगा. इसका ऐलान कर कर दिया है.

बीजेपी ने सीएम गहलोत के सामने सरदारपुरा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सामने बीजेपी ने अजीत सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाया है.

एक दिन पहले पार्टी में शामिल हुए नेताओं को दिया टिकट

पार्टी ने इसके अलावा तीन उन नेताओं को टिकट दिया है जो बीत दिन ही पहले ही बुधवार को पार्टी में शामिल हुए हैं. हालांकि बीजेपी ने इनको एक दिन बाद ही टिकट दे दिया. इससे एक बार फिर टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं के बीच मतभेद हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  “ED ही BJP है या BJP ही ED”, आबकारी शराब नीति मामले पर आप नेता गोपाल राय का संबित पात्रा पर पलटवार

अभी तक 124 उम्मीदवारों का किया ऐलान

इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर कुल 124 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस तीसरी लिस्ट के बाद प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का एलान कर चुकी है. अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है.

कांग्रेस 152 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

इससे पहले कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 152 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही बाकी के उम्मदीवारों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस ने CEC की बैठक के बाद इस लिस्ट को जारी किया था.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read