Bharat Express

“ED ही BJP है या BJP ही ED”, आबकारी शराब नीति मामले पर आप नेता गोपाल राय का संबित पात्रा पर पलटवार

Arvind Kejriwal: गोपाल राय ने कहा कि ईडी के नोटिस का सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया है. अपने जवाब में उन्होंने ईडी से अनुत्तरित प्रश्नों के बारे में ईडी से स्पष्टीकरण मांगा है. 

संबित पात्रा और गोपाल राय

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं. आज गुरुवार को सीएम केजरीवाल जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करने का आरोप लगाया. वहीं इस पर आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने संबित पात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ईडी है या ई़डी बीजेपी है.

गोपाल राय ने कहा कि ईडी के नोटिस का सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया है. अपने जवाब में उन्होंने ईडी से अनुत्तरित प्रश्नों के बारे में ईडी से स्पष्टीकरण मांगा है.

‘CBI ही भाजपा है या भाजपा ही CBI है’

आप नेता ने कहा कि ईडी के नोटिस में स्प्ष्ट नहीं था कि ED अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बुलाना चाहती है या AAP संयोजक के रूप में बुलाना चाहती है या नागरिक के रूप में बुलाना चाहती है. ये भी स्प्ष्ट नहीं था कि उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है या आरोपी के रूप में. ED का जवाब नहीं आया, जवाब देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आएं. आज ये अंतर करना मुश्किल है कि ED ही भाजपा है या भाजपा ही ED है, CBI ही भाजपा है या भाजपा ही CBI है. एजेंसियों पर सवाल उठता है तो जवाब देने के लिए भाजपा के नेता सामने क्यों खड़े हो जाते हैं?

यह भी पढ़ें-  Delhi Liquor Scam: “बीजेपी के इशारे पर भेजा गया नोटिस”, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी को दिया समन का जवाब

गोपाल राय ने सवाल करते हुए पूछा है कि ईडी से सवाल पूछने पर बीजेपी वालों को दर्द क्यों होता है? बीजेपी वाले क्यों बेचैन होने लगते हो? इसका जवाब यही है कि नोटिस ईडी की ओर से नहीं बल्कि बीजेपी के कहने पर ईडी की ओर से भेजा जाता है.

बीजेपी ने क्या कहा था?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED को भेजे गए जवाब पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “… क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद ये केस जल्द ही समाप्त हो इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं. मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए. मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे क्योंकि कभी होली है तो कभी दीवाली है. यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है.”

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read