Bharat Express

Rajasthan Elections 2023: थम गया गहलोत-पायलट के बीच विवाद! कांग्रेस ने तैयार की नयी टीम, किए ये बड़े बदलाव

Congress: पार्टी ने सचिन पायलट को जुलाई 2020 में अध्‍यक्ष पद से हटाया गया था, जिसके बाद पहली बार प्रदेश संगठन के अंदर इतना बड़ा बदलाव किया गया है.

Rajasthan

सचिन पायलट और अशोक गहलोत

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं अब सचिन पायलट और सीएम गहलोत भी एक साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने सोमवार को एक बैठक बुलाई और नयी प्रदेश कमेटी का ऐलान कर दिया. इस कमेटी में पायलट के खेमे के नेताओं को भी जगह दी गई है, इससे सीएम और पायलट के बीच घमासान भी कम होता हुआ दिख रहा है.

पार्टी की प्रदेश कमेटी के लिस्ट के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस ने 21 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 121 सचिव बनाए हैं. इसके साथ ही 25 जिलों के नए जिला अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. काफी लंबे समय बाद इन नियुक्तियों को किया गया है. क्योंकि इससे पहले गहलोत और पायलट के टकराव के चलते यह काम नहीं हो पाया था.

गोविंद सिंह डोटासरा ने शेयर की सूची

पार्टी ने सचिन पायलट को जुलाई 2020 में अध्‍यक्ष पद से हटाया गया था, जिसके बाद पहली बार प्रदेश संगठन के अंदर इतना बड़ा बदलाव किया गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अब इसी टीम के साथ मैदान में उतरेगी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर इस लिस्ट को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीट में सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए लिखा कि, “AICC द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी कांग्रेस संगठन को अधिक सशक्त कर प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में साक्षी पार्ट 2: युवक ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर की हत्या, कुछ दिन पहले टूटी थी सगाई, Video Viral

कांग्रेस ने हाल ही में दिल्ली में राजस्थान को लेकर हाईलेवल बैठक की थी. इस बैठक में पार्टी के हाईकमान द्वारा गहलोत-पायलट विवाद को सुलझाने को लेकर बातचीत हुई. वहीं प्रदेश के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था. चुनाव से पहले पार्टी के लिए गहलोत-पायलट के मतभेद को सुलझाना बेहद जरुरी हो गया था. इस बैठक में पार्टीअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट भी मौजूद थे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest