Bharat Express

Rajasthan Elections: 360 डिग्री कैमरों की नजर में होगा CM गहलोत का शहर, जोधपुर में निगरानी के लिए अभय कमांड ने पूरी की तैयारी

Rajasthan Election Voting: विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले शहर में करीब 200 से अधिक नए कैमरे लगाए गए थे, जो अब मतदान के दिन खास तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से अहम साबित होने वाले हैं. 

ASHOK-GEHLOT

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रदेश में अब चुनाव प्रचार थम चुका है. 25 नवंबर यानी कि शनिवार को प्रदेश की जनता अपने अपने-अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए निकलेगी. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम गहलोत के शहर जोधपुर के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. यहां पर अभय कमांड एंड केंट्रोल सेंटर ने मतदान की निगरानी करने के लिए कड़ने इंतजाम किए हैं

चुनाव के दिन सीएम गहलोत का गृह जिला जोधपुर सीसीटीवी कैमरों से लैस रहने वाला है. जिले में निगरानी के लिए 750 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं.

360 डिग्री घूमने वाले कैमरों से होगी निगरानी

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर जोधपुर में अभय कमांड एंड केंट्रोल सेंटर ने 750 से ज्यादा कैमरे लगाए हैं. शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक पोलिंग बूथों पर भी सीसीटीवी कैमरों के ज़रिये निगरानी रखी जाएगी. अभय कमांड कंट्रोल रूम के प्रभारी एडसिशनल डीसीपी नरपत सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अभय कमांड सेंटर पूरी तरह तैयार है जहां सुरक्षा की दृष्टि से 750 कैमरों से निगरानी की जाएगी, वहीं 360 डिग्री तक घूमने वाले कैमरे भी निगरानी करेंगे.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले शहर में करीब 200 से अधिक नए कैमरे लगाए गए थे, जो अब मतदान के दिन खास तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से अहम साबित होने वाले हैं.

अपराधियों को पकड़ने में मदद करता है अभय कमांड

जोधपुर में अभय कमांड की निगरानी को काफी अहम माना जाता है. क्राइम की वारदातों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में अभय कमांड के कैमरों की खास भूमिका रहती है. इसके कैमरों की नजर में कोई अज्ञात या संदिग्ध आता है तो अभय कमांड की टीम तुरंत पुलिस को सूचना देती है. इसके कई बार अपराध की घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है. इन कैमरों के मदद से कई बार चोरी की घटनाओं को रोका गया है. अभय कमांड के कैमरों को अलग-अलग रूटों में बांटा गया है, जिससे पुलिस की टीम को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलती है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read