Bharat Express

Rajasthan Election: ‘जिन्‍हें टिकट नहीं मिला वो नाराज न हों, सरकार बनने पर बोर्ड में जगह देंगे’, गहलोत का कांग्रेसियों से आह्वान

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सीएम गहलोत का कहना है कि टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के नेता अगर चुनाव जीतते हैं तो सरकार बनने पर उन्हें बोर्ड में मौके दिए जाएंगे. इसलिए गहलोत ने नेताओं से राजनीति छोड़कर कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव जिताने का आग्रह किया है.

ashok gehlot

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो फाइल)

Rajasthan election 2023 : राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे से कांग्रेस में आंतरिक कलह मची हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन नेताओं और समर्थकों को रिझाने में जुटे हैं, जिन्‍हें टिकट नहीं मिला है. टिकट न मिलने से कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं और उनमें से कुछ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि जिन्‍हें टिकट नहीं मिला है, उनको ‘सरकार बनने पर बोर्ड में जगह दे दी जाएगी.’

गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से सभी तरह की राजनीति छोड़कर कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव जिताने का आग्रह भी किया. आगामी विधानसभा चुनाव को गहलोत ने बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए बुधवार को कहा कि ये कांग्रेस के भविष्य का भी चुनाव है. गहलोत ने कहा कि टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज नेताओं से बातचीत कर उन्हें मनाया जाएगा. उन्‍होंने कहा- अगर पार्टी के नेता चुनाव जीतते हैं तो सरकार बनने पर उन्हें बोर्ड में मौके दिए जाएंगे.

ASHOK-GEHLOT

गहलोत सरदारपुरा सीट से, पायलट टोंक से लड़ रहे चुनाव

कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक 90 से ज्‍यादा प्रत्‍याशियों की घोषणा की जा चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां सरदारपुरा सीट से चुनाव मैदान में होंगे वहीं, कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से खड़े हुए हैं. पायलट ने मंगलवार को ही टोंक से पर्चा भरा है.

25 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को वोटों की गिनती

बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा. उसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍त नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि हमने काम ही ऐसे किए हैं कि हमारी सरकार बने. अशोक गहलोत ने कहा कि जनता चाहती है कि कांग्रेस की सरकार फिर से बने, क्योंकि हमने काम ही ऐसे किए हैं.

यह भी पढ़िए: MP Election 2023: कौन सी पार्टी किस जाति की पसंद? पहली बार इस ओपिनियन पोल में हुआ खुलासा

“लोग और कुछ नहीं देखेंगे, हमारे कामों को देखेंगे”

राजस्‍थान में एक बार फिर कांग्रेस की ही सरकार आने का दावा करते हुए गहलोत बोले, “मेरा मन कहता है कि लोग हमारे कामों को देखेंगे..वे और कुछ नहीं देखेंगे. मैंने जो काम किए हैं, मैं उनके साथ खड़ा हूं. मेरी पार्टी मेरे साथ खड़ी है. हमारी सरकार फिर आएगी, क्‍योंकि जनता आशीर्वाद देगी.” गहलोत ने कहा कि पिछले चुनाव में जो वादे मैंने किए थे, वे पूरे किए हैं..चुनावों में हमारा काम बोलेगा.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read