Bharat Express

राम रहीम अब बार-बार जेल से बाहर नहीं आ पाएगा? कोर्ट की मंजूरी के बिना नहीं मिलेगी पैरोल

राम रहीम को अब तक 9 बार पैरोल दी जा चुकी है. पिछले 2 साल में वह कई दफा बाहर आ चुका. उसे हाल में मिली पैरोल 10 मार्च को खत्म हो जाएगी. रेप के दोषी को अब कोर्ट से झटका लगा —

Ram Rahim singh Parole

गुरमीत राम रहीम सिंह

Ram Rahim News Today: बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बार-बार जेल से बाहर आना अब मुश्किल हो जाएगा. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि कोर्ट की मंजूरी के बिना अब पैरोल नहीं मिलेगी. बता दें कि आज इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई.

उक्‍त याचिका में 20 साल जेल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने पर सवाल उठाए गए हैं. जनवरी में भी राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दी गई थी, यह लगभग 10 महीने में उसकी सातवीं और पिछले चार वर्षों में नौवीं पैरोल थी. राम रहीम के विरुद्ध शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कोर्ट में लगाई गई याचिका पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सुनवाई की.

Ram rahim

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम रहीम को अब तक 9 बार पैरोल दी जा चुकी है. पिछले 2 साल में वह कई दफा जेल से बाहर आ चुका है. जनवरी में दी गई पैरोल 10 मार्च को खत्म हो जाएगी. इस बारे में पूछे गए सवाल पर हरियाणा सरकार का जवाब था कि राम रहीम की पैरोल 10 मार्च को खत्म हो रही है. कोर्ट ने कहा- “तो उस दिन राम रहीम को सरेंडर करना होगा”. साथ ही कोर्ट ने सरकार से कहा कि अगली बार बिना कोर्ट की इजाजत के राम रहीम को पैरोल के नहीं दी जाएगी. कोर्ट ने जवाब भी मांगा कि हरियाणा सरकार यह बताए कि और कितने ऐसे लोगों को इस तरह की पैरोल दी गई है.

    Tags:

Also Read