Bharat Express

Saleem Iqbal Shervani: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद एक और कद्दावर नेता से अखिलेश को झटका, सलीम इकबाल शेरवानी ने दिया इस्तीफा

Saleem Iqbal Shervani News: यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य और सलीम शेरवानी के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव की पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वाली मुहिम को तगड़ा झटका लगा है. जानिए- कौन हैं सलीम शेरवानी?

akhilesh yadav Saleem Iqbal Shervani

फोटो- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (इनसेट में सपा के महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी).

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को लगातार सियासी झटके लग रहे हैं. हाल में ही सपा के कद्दावर दलित चेहरे स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया था और अब एक और कद्दावर नेता ने इस्तीफा दे दिया है. यह नेता हैं— सलीम इकबाल शेरवानी (Salim iqbal Sherwani)

सलीम इकबाल शेरवानी समाजवादी पार्टी (सपा) के पुराने मुस्लिम चेहरे रहे हैं. हालांकि, अब उन्होंने अखिलेश यादव पर मुसलमानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है और एक पत्र लिखकर नाराजगी भी जाहिर की है. इकबाल शेरवानी ने सपाध्‍यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा कि हम जल्‍द ही अपने भविष्‍य को लेकर बड़ा फैसला लेंगे. शेरवानी ने कहा कि “मैं देख रहा हूं अब यूपी में मुसलमान लगातार उपेक्षित महसूस कर रहा है. राज्‍यसभा चुनाव के लिए तीन उम्‍मीदवार सपा ने घोषित किए, लेकिन उनमें एक भी मुसलमान नहीं है. बेशक मेरे नाम पर विचार नहीं होता लेकिन किसी मुसलमान को तो सीट मिलनी चाहिए थी.”

Saleem Iqbal Shervani

‘मैं मुसलमानों की हालत में बड़ा परिवर्तन नहीं ला सकता’

इकबाल शेरवानी ने कहा— “मुसलमान एक रहनुमा की तलाश में हैं. मुझे लगता है कि सपा में रहते हुए मैं मुसलमानों की हालत में बड़ा परिवर्तन नहीं ला सकता. इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.”
सियासत के जानकारों का मानना है कि इकबाल शेरवानी का इस्तीफा अखिलेश यादव की ‘प्रो-मुस्लिम पॉलिटिक्स’ के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. इकबाल के जाने से अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन को नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें-UP Police Constable Paper Leak: यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक! सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो, UPPPRB ने दी सफाई

बदायूं सीट से पांच बार सांसद रह चुके इकबाल शेरवानी

इकबाल शेरवानी मुस्लिम समुदाय के लोकप्रिय नेता रहे हैं. वह यूपी की बदायूं सीट से 5 बार सांसद रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि आप सपा छोड़ने से पहले सलीम इकबाल शेरवानी ने अपने करीबियों और समर्थकों के साथ दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी. ये बैठक दिल्ली में इस्लामी कल्चर सेंटर में हुई. उसके बाद अब उनके इस्तीफे की खबर आ गई है. हाल में जब राज्यसभा चुनाव के लिए सपा द्वारा कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी, तभी से इकबाल पार्टी के आलाकमान से नाराज चल रहे थे. आज अपने पद से इस्तीफा देते वक्त उन्होंने कुछ ऐसी ही बातें मानी हैं.

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read