Bharat Express

…आखिरकार CBI के हवाले किया गया शाहजहां शेख, ED पर हमला कराने के मामले में होगी पूछताछ; बंगाल पुलिस हुई खाली हाथ!

शाहजहां शेख पर आरोप हैं कि उसने महिलाओं का शोषण किया. उसके खिलाफ ED की टीम पर हमला कराने समेत दर्जनों शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. अदालत का आदेश जारी होने के बाद अब शेख को CBI को सौंप दिया गया —

shahjahan sheikh tmc leader

संदेशखाली का आरोपी शाहजहां शेख

Shahjahan Sheikh Latest News: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का एक रसूखदार चेहरा ‘शाहजहां शेख’ आखिरकार अब CBI की पकड़ में आ गया है. पिछले कई हफ्तों से शाहजहां शेख संदेशखाली में महिला अत्याचार और ED पर हमला कराने के मामले में सवालों के घेरे में था. वह काफी दिनों तक गायब रहा. कुछ ही दिन ही पहले बंगाल पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, जिसके बाद CBI एक्टिव हो गई.

CBI ने बंगाल पुलिस से शाहजहां शेख को सौंपने के लिए कहा, लेकिन वहां की सरकार (ममता बनर्जी) ने CBI को रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने बंगाल की ममता सरकार से शाहजहां को CBI (केंद्रीय जांच एजेंसी) के हवाले करने को कहा. इसमें भी घंटों वक्त लिया गया.

बुधवार, शाम करीब 7 बजे CBI की टीम कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय से शाहजहां को लेकर निकली. हालांकि, इसके लिए CBI को काफी मशक्कत करनी पड़ी. CBI की टीम बुधवार दोपहर 3:45 बजे शाहजहां को लेने कोलकाता में पुलिस मुख्यालय पहुंची थी, लेकिन उसे 6:30 के बाद बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां सौंपा. इससे पहले CID की टीम ऑफिस के पीछे के दरवाजे से शेख का मेडिकल टेस्ट कराकर वापस हेडक्वॉर्टर ले आई थी.

shahjahan sheikh tmc

हाईकोर्ट ने बुधवार सुबह कहा था कि ED अधिकारियों पर हमले की जांच CBI को सौंपी जानी चाहिए और आरोपी शाहजहां को आज शाम 4:15 बजे तक हिरासत में लिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़िए: ‘शाहजहां के पास ऐसा क्या खजाना है जो उसे बचाने के लिए CM ममता बनर्जी इस हद तक जा रही हैं’, बोले बंगाल भाजपाध्यक्ष मजमूदार

‘शाहजहां मुंह खोले तो बहुत कुछ बाहर आ जाएगा’

शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “आज शेख शाहजहां जैसा गुंडा अगर मुंह खोले तो बहुत कुछ बाहर आ जाएगा…कुछ दिन बाद लोकसभा चुनाव है ऐसे में पूरे क्षेत्र को डराना, धमकाना यह सारे काम शेख शाहजहां और उसके गुंडे करते हैं, इन सबका फायदा ममता बनर्जी की सरकार को मिलता है.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read