Bharat Express

Chandigarh: सिद्धू मूसेवाला केस में सिंगर मनकीरत औलख की बढ़ी मुश्किलें, NIA ने एयरपोर्ट पर रोका, 2 घंटे की पूछताछ, नहीं जा सकेंगे विदेश

Mankirat Aulakh stopped by Nia: NIA की टीम ने कहा कि उनके खिलाफ मामले की जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वह विदेश नहीं जा सकेंगे.

Mankirat aulakh

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (फोटो सोशल मीडिया)

Mankirat Aulakh: सिद्धू मूसेवाला में केस में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की मुसीबतें अब बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को आज NIA की टीम ने उन्हें विदेश जाने से रोक दिया. वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें रोक दिया गया. सूत्रों के मुताबिक एनआईए (NIA) की टीम ने कहा कि “उनके खिलाफ मामले की जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वह विदेश नहीं जा सकेंगे. इसके बाद वह अपने घर वापस चले गए.”

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में मनकीरत का नाम सामने रहा है जिस पर NIA ने उन पर शिकंजा कसा है.

दुबई जाने की जानकारी NIA को पहले ही दी थी

जानकारी के मुताबिक, गायक मनकीरत अपने दो साथियों के साथ एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए दुबई जा रहे थे. कार्यक्रम की जानकारी पहले से ही NIA को दे दी गई थी. उनकी शाम पांच बजे दुबई के लिए फ्लाइट थी. जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एनआईए की टीम ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी.  एनआईए की टीम ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की, साथ ही हिदायत दी कि वो विदेश नहीं जा सकते.

यह भी पढ़ें-   Azam Khan को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, योगी सरकार को झटका, खारिज की ये याचिका

पासपोर्ट और दस्तावेज अपने कब्जे में लिए

खबरों के मुतबाकि यह भी जानकारी सामने आ रही है कि एनआईए की टीम ने उनके पासपोर्ट समेत कुछ दस्ताबेज अपने कब्जे में ले लिए हैं. इससे पहले भी एनआईए की टीम उन्हें दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. हालांकि मनकीरत औलख शुरू से साफ कर चुके है कि उनका सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है.

दुबई में शो हुआ रद्द

सिंगर मनकीरत औलख ने देर रात सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दुबई वालों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि किसी तकनीकी कारण से वे दुबई नहीं जा सके. उनका वहां पर शो था. अब इस शो को रद्द कर दिया गया है. एक-दो दिन में शो की नई तारीख की जानकारी देंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read