Bharat Express

Special session in Parliament: मॉनसून सत्र के बाद सरकार ने अब संसद में स्पेशल सेशन बुलाया, 18 सितंबर से 5 दिन चलेगा, 5 बैठकें होंगी

Parliament session 2023: सरकार ने 18 सितंबर से संसद में विशेष सत्र बुलाया है. यह 22 सितंबर तक चलेगा. 5 दिन के दौरान इसमें कुल 5 बैठकें होंगी. सवाल उठ रहा है कि उसमें आखिर कौन-से मुद्दों पर बहस होगी और क्या कानून पास होंगे.

new Parliament

नया संसद भवन

Special session of Parliament : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसद में विशेष सत्र बुलाया है. यह 22 सितंबर तक चलेगा. 5 दिन के दौरान इसमें कुल 5 बैठकें होंगी. अभी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बारे में जानकारी दी. प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कहा- 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. अमृत काल के बीच मैं संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं.

इससे पहले संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चला था. उस दरम्‍यान कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. विपक्ष के विरोध के बाद कई बार सत्र बिना कामकाज के स्थगित करना पड़ा था. उस सत्र में विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था, जो गिर गया. मोदी सरकार ने भारी अंतर से विश्‍वास जीता.

17वीं लोकसभा का 13वां सत्र

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी. बता दें कि भारतीय संसद के दो सदन होते हैं- एक लोअर हाउस और दूसरा अपर हाउस. लोअर हाउस का मतलब से लोकसभा से है. लोकसभा संवैधानिक रूप से आम लोगों का सदन है, जिसमें आम चुनावों से चुने हुए प्रतिनिधि बैठते हैं. भारत के संविधान द्वारा ऐसे सदस्‍यतों की अधिकतम संख्‍या 552 हो सकती है. वर्तमान में, सदन में 543 सीटें हैं, जो 543 निर्वाचित सदस्यों के चुनाव द्वारा भरी जाती हैं.

लोकसभा में किसके-कितने सांसद?

लोकसभा में मौजूद सांसदों की बात करें तो सबसे ज्‍यादा सांसद भाजपा के पास हैं, इस अकेली पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 301 सीटें मिली थीं. वहीं, इसके सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए के सांसदों की संख्या 333 है.

  • भारतीय जनता पार्टी- 301
  • शिवसेना- 12
  • लोक जन शक्ति पार्टी- 6
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 3
  • निर्दलीय- 2
  • अपना दल (सोनीलाल)- 2
  • आजसू पार्टी- 1
  • अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम- 1
  • मिजो नेशनल फ्रंट- 1
  • नागा पीपुल्स फ्रंट- 1
  • नेशनल पीपुल्स पार्टी- 1
  • नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी- 1
  • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा- 1
  • कुल- 333

लोकसभा में विपक्षी सांसद

  • कांग्रेस- 50
  • डीएमके- 24
  • तृणमूस कांग्रेस- 23
  • जेडीयू- 16
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग- 3
  • जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस- 3
  • समाजवादी पार्टी- 3
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- 3
  • आम आदमी पार्टी- 1
  • झारखण्ड मुक्ति मोर्चा- 1
  • केरल कांग्रेस (एम)- 1
  • रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी- 1
  • विदुथलाई चिरुथिगल काची- 1
  • शिवसेना- 7
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 3
  • कुल- 142

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read