Bharat Express

SpiceJet Flight: दिल्ली से लेह जा रहे विमान से आसमान में क्या टकरा गया कि वापस लौटना पड़ा

स्पाइसजेट एयरलाइन ने स्पष्ट कहा है कि प्‍लेन ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से दिल्ली में उतरा. प्‍लेन में करीब 135 लोग सवार थे.

Spicejet Plane Journey

स्पाइसजेट का विमान

Spicejet Plane Journey: दिल्ली से लेह जा रहे एक विमान को वापस लौटना पड़ा. दरअसल, स्पाइसजेट का प्‍लेन दिल्ली से जम्मू-कश्मीर से होते हुए लेह जा रहा था. इस दौरान प्‍लेन के इंजन से एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उसे वापस दिल्‍ली में लौटना पड़ गया.

न्‍यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइसजेट के प्‍लेन में करीब 135 लोग सवार थे. वह बोइंग 737 प्‍लेन था, जो दिल्ली से लेह जा रहा था. स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा कि प्‍लेन के इंजन 2 से पक्षी टकराया, जिसके बाद वो वापस लौट आया. अच्‍छी बात यह रही कि प्‍लेन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर आ गए.

आखिरकार हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा विमान

जब प्‍लेन दिल्‍ली पहुंचा तो हवाई अड्डे पर पूर्ण ‘इमरजेंसी’ घोषित कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि सुबह 10:30 बजे उड़ान भरने के बाद 11 बजे वापस लौट आया. एयरलाइन ने स्पष्ट कहा है कि प्‍लेन ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से उतरा.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read