Bharat Express

Telangana Elections: 2 लाख नौकरी, 500 में सिलेंडर, किसानों और महिलाओं को इतने रुपये, कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादों की लगाई झड़ी

Telangana Election 2023: कांग्रेस ने महिलाओं पर खास तौर पर फोकस किया है. इसके अलावा 500 रुपये में सिलेंडर और किसानों के लिए भी कई सारे वादे किए हैं. इस दौरान पार्टी अध्य्क्ष खड़गे ने मोदी सरकार के पुराने वादों की भी याद दिलाई.

कांग्रेस ने तेलंगाना में जारी किया घोषाणा पत्र

Telangana Congress Manifesto: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी ने जनता के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो पार्टी अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पेश किया गया. कांग्रेस ने चुनाव में जनता से कई सारे वादे किए हैं. पार्टी ने महिलाओं पर खास तौर पर फोकस किया है. इसके अलावा 500 रुपये में सिलेंडर और किसानों के लिए भी कई सारे वादे किए हैं. इस दौरान पार्टी अध्य्क्ष खड़गे ने मोदी सरकार के पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा कि यहां एक भी वादा पूरा नहीं हुआ.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने आप लोगों से वादा करते हुए कहा था कि आपकी जेब में 15 लाख रुपए आएंगे, किसानों की आय दोगुनी होगी. काला धन खत्म कर दूंगा लेकिन वे सिर्फ कहते हैं, करते कुछ भी नहीं. पीएम मोदी जनता को भड़काते हैं, लोगों को अलग करने की कोशिश करते हैं.

2 लाख नौकरियां देने की दिशा में सबसे पहले होगा काम

इसके बाद कांग्रेस नेता खड़गे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जो भी वादा किया है, हम उसे पूरा कर दिखाएंगे. इसलिए मेरी आप लोगों से अपील है कि हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को जीत दिलाएं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनते ही योजनाबद्ध तरीके से 2 लाख नौकरियां देने की दिशा में काम किया जाएगा. हम इस वादे को पूरा करने में बिल्कुल भी देर नहीं करेंगे. हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं.

मल्लिकार्जुल खड़गे ने केसीआर की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बहुत बड़ा घोटाला किया है. लेकिन KCR सरकार के इन घोटालों पर मोदी जी खामोश रहते हैं.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में वादे

महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए

500 रुपए में गैस सिलेंडर

महिलाओं को फ्री बस सेवा

किसानों को हर साल 15,000 रुपए

खेतीहर मजदूरों को 12,000 रुपए

धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस

200 यूनिट बिजली फ्री

घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता

तेलंगाना आंदोलन के सेनानियों को 250 वर्ग गज जमीन

वरिष्ट नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन

10 लाख रुपए तक का स्वास्थय बीमा

छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद

तेलंगाना इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बनाए जाएंगे

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read