Bharat Express

Himachal Pradesh: दिल्ली में सेब का रिटेल प्राइस 220 रु प्रति किलो, यहां नाले में फेंकने के लिए मजबूर हुआ बागवान, Video Viral

Himachal Apple Viral Video: एक तरफ प्रदेश सरकार देश में अपने सेब बेचने के लिए वाहवाही लूटती है तो वहीं दूसरी बागवानों की हालत बेहद ही खराब है, क्योंकि बागवनों के सेब बिकेंगे तो तह जब वह मंडी तक पहुंचेंगे.

himachal apple

नाले में बहाए गए सेब

Himachal Apple: देशभर में हिमाचल प्रदेश सेब के उत्पादन के लिए बखूबी जाना जाता है. यहां का सेब इतना स्वादिष्ट होता है कि इसके चर्चे देश विदेश में होते हैं, लेकिन अगर जमीनी हकीकत की बात की जाए तो असलियत पूरी तरह से अलग है. एक तरफ प्रदेश सरकार देश में अपने सेब बेचने के लिए वाहवाही लूटती है तो वहीं दूसरी तरफ बागवानों की हालत बेहद ही खराब है, क्योंकि बागवनों के सेब बिकेंगे तो तब जब वह मंडी तक पहुंच पाएंगे. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जहां बागवान अपनी साल भर मेहनत को नाले में फेंकने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि सेब रखे-रखे सड़ जा रहे हैं. चलिए अब आपको वजह बताते हैं कि आखिर बागवन क्यों इतनी तादात में सेब को नाले में बहाने को मजबूर हैं.

दरअसल मानसून के सीजन में प्रदेश में बाढ़ बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते शिमला के ऊपर की सड़कें अभी बंद पड़ी हुई हैं. यहां बीते दिनों भी भारी बारिश देखने को मिली और रास्ता अभी नहीं खुल पाया है, जिसके चलते बागवान परेशान हैं और सेबों को नाले में बहाने को मजबूर हैं.

नाले में सेब बहाते बागवन का वीडियो वायरल

हाल ही शिमला के इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बागवन काफी ज्यादा तादाद में सेब से भरी क्रेटों को नाले में बहा दिया. वीडियो सच हैरान करने की वाला है, क्योंकि इतनी तादाद में इस तरह सेब का नाले में बहना थोड़ा अजीब लगता है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

20 दिनों से बंद है सड़क

बता दें कि भारी बारिश के चलते इस इलाके को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला लिंक रोड पिछले 20 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. यही वजह है कि बागवान अपनी सेब की फसल को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं और रखे-रखे सेब सड़ते जा रहे हैं. इस वजह से बागवानों को अपनी मेहनत नाले में बहानी पड़ी रही है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. बीते दिनों कुछ समय के लिए यह सड़क को खोला गया था, लेकिन बारिश के चलते फिर लैंडस्लाइड हो गई और सड़क को बंद करना पड़ा.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read