Bharat Express

“ये सोची समझी साजिश के तहत PM मोदी के लिए कांग्रेस का जहर”, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Haryana Congress President Remarks: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

कांग्रेस नेता उदयभान (फोटो फाइल)

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का बसपा सांसद दानिश अली पर की गई अर्मायदित टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन उस पर कोई न कोई नेता अपना रिएक्शन दे रहा है और इसके बाद विवाद को और बल मिल जाता है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस नेता ने बिना नाम लिए पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर को लेकर एक अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. हालांकि जब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांगली, लेकिन बीजेपी ने भी अब उन पर पलटवार किया है.

उदय भान के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “उदय भान के बयान का वीडियो सार्वजनिक होने से न केवल बीजेपी के सभी सदस्य, बल्कि हर आम आदमी को दुःख हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह भारत की राजनीति में क्षुद्रता को परिभाषित करती है. ये नीचता की हद है.”

‘कांग्रेस ने नेता ने सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल किया’

बीजेपी नेता ने कहा, “उन्होंने उस प्रधानमंत्री के लिए ये सब कहा जिन्होंने पिछले 9.5 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली. कांग्रेस ने पहले भी पीएम मोदी के लिए क्या नहीं कहा, उनके दिवंगत पिता, मां, उनके पिछले पेशे, उनकी जाति के लिए काफी कुछ कहा. आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल किया. वो वीडियो में मुस्कराते हुए दिखाई दिए. इसका मतलब ये गुस्से में नहीं बोला गया. यह एक सोची-समझी नीति के तहत कांग्रेस का जहर है.” 

यह भी पढ़ें- UP Politics: ‘2024 में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई’, लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने फूंका बिगुल, भाजपा पर साधा निशाना

‘ये हमारे हरियाणा में आम भाषा’

अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए उदय भान ने कहा, “ये हमारे हरियाणा में आम भाषा है. अगर मैंने कुछ भी गलत कहा होता तो मैं माफी मांगता. बीजेपी को अपने सांसदों और नेताओं को नियंत्रण में रखना चाहिए. मैंने पहले भी 20-30 रैलियों में ऐसी ही बातें कही हैं. अगर मैंने कुछ भी गलत कहा है तो वे अदालत जा सकते हैं.”

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read