Bharat Express

रेल की पटरी पर सिक्का रखकर रोक देते थे ट्रेन, फिर होता था शराब तस्करी का खेल, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

Train stopped by placing coins: बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल (Samastipur Rail Mandal) में आरपीएफ टीम ने ऐसे शातिर तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश किया जो रेल की पटरी के ज्वाइंट पर सिक्का रखकर ट्रेन को रोक देते थे और फिर शराब की खेप लेकर फरार हो जाते थे.

Bihar Liquor

शराब तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार (फोटो-स्क्रीन ग्रैब)

Smuggling of Liquor in Bihar: बिहार में ऐसे शराब तस्करों खुलासा हुआ है, जिनका शराब की तस्करी करने का तरीका एक दम अलग है. इन शातिर शराब माफियाओं ने रेल की पटरी पर सिक्का रख शराब तस्करी का ऐसा जुगाड़ लगाया कि हर कोई हैरान रह गया. हालांकि आरपीएफ (RPF) ने इनका भंडाफोड़ कर दिया और तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया.

दरअसल, बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल (Samastipur Rail Mandal) में आरपीएफ (RPF) टीम ने ऐसे शातिर तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश किया जो रेल की पटरी के ज्वाइंट पर सिक्का रखकर ट्रेन को रोक देते थे और फिर शराब की खेप लेकर फरार हो जाते थे.

कैसे करते थे तस्करी ?

ट्रेन के माध्यम से मंगवाते थे बड़ी खेप

शराब के कारोबार से जुड़ा यह गिरोह काफी चालाकी से तस्करी किया करते थे. इसमें मुख्य रूप से तीन लोग शामिल थे जो ट्रेन के माध्यम से शराब की बड़ी खेप मंगवाते थे और पुलिस को चकमा देकर शराब को बीच रास्ते में ही उतार लेते थे. इस गिरोह में शामिल शराब तस्कर समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों से शराब लेकर आते थे. ट्रेन जब किसनपुर स्टेशन (Kishanpur) के निकलने वाली होती थी तो गिरोह का एक सदस्य रेल पटरी पर सिक्का रखकर सिग्नल को लाल कर देता था जिससे ट्रेन रुक जाती थी.

यह भी पढ़ें-  UP: “1 लाख क्यों, 10 करोड़ क्यों नहीं”? योगी सरकार के नवरात्रों पर फंड देने के फैसले पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

कैसे हुआ खुलासा ?

दरअसल ये शराब तस्कार काफी समय से ऐसा करते आ रहे थे, जब लगातार किसनपुर स्टेशन के आगे का सिग्नल लाल होने लगा, तो इसकी शिकायत की गई लेकिन जांच में सिग्नल खराब होने की कोई खराबी नहीं पायी गई. जिसके बाद शक हुआ और आरपीएफ (RPF) की टीम को सिविल ड्रेस में ट्रेन और किसनपुर स्टेशन के आसपास तैनात किया गया. बीते दिन जैसे ही देर रात रेल पटरी के ज्वाइंट पर सिक्का लगाकर सिग्नल को लाल कर शराब तस्करों ने ट्रेन रोकी और बड़ी मात्रा में शराब की खेप को लेकर तस्कर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read