सेना के कार्यक्रम में कई हथियारों के साथ दिखे सीएम योगी
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ (Know Your Army Festival) का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ एक अलग ही अंदाज में दिखे. सेना के कार्यक्रम में उनके हाथ में कई आधुनिक हथियार दिखाई दिए. इसके अलावा वह टैंक पर भी सवार नजर आए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय ‘Know Your Army Festival-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा. इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई!.
इस मौक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- मैं ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024’ के समारोह में भाग लेकर आनंदित हूं. यह मेरे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को पहचानने का अवसर प्राप्त होगा.
‘भारतीय सेना 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं इस नई शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देते हुए आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवारत सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों और वीर नारियों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. भारतीय सेना ने सिख गुरुजनों के त्याग और बलिदान को सम्मान देने का काम किया है. भारतीय सेना 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है. सीएम योगी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर की स्थापना से सुरक्षा बलों में जाने के इच्छुक हमारे युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होगी.
लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय ‘Know Your Army Festival-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा।
इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई! pic.twitter.com/Pp1ECo28pN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2024
प्रदर्शनी में ये हथियार शामिल
सेना के कार्यक्रम 7 जनवरी तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में कई हथियारों को शामिल किया गया है, जिसमें टी 90 टैंक, टी 70 टैंक अथर्व के अलावा आर्टिलरी गन के-9 वज्र, वेपन लोकेटिंग रडार स्वाथी, 155 एमएम आर्टिलर गन प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे. इसके तहत यूनिफॉर्म, अधुनिक मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.