भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा-पत्थर गिरने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, सूबे में कई स्थानों पर पहाड़ ढ़ह गए.
Uttarakhand Weather Update: मानसूनी बारिश के बीच उत्तर भारतीय राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन ने कोहराम मचाया हुआ है. उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग (Rudraprayag Gaurikund Highway) कई स्थानों पर बंद हो गया है. खबर है कि फाटा, बांसवाड़ा समेत कई जगहों पर लैंडस्लाइड होने के कारण ये हाइवे बाधित हुआ है. पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिसके कारण हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कल उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील में गागनानी के पास अत्यधिक बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. हाइवे पर पहाड़ों से मलबा और पत्थर आ गए. इसके साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के परिसर में पानी भर गया.
मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई आफत
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए SDRF तथा फायरब्रिगेड की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया. इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. रुद्रप्रयाग के एक निवासी ने बताया कि उनके भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आने के कारण मुख्य हाइवे बाधित हो गया है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. आपदा कंट्रोल रूम की ओर से कहा जा रहा है कि नदियों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें.
बद्रीनाथ हाईवे तीन जगहों पर बंद
प्रदेश के चमोली में भी देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 3 जगहों पर बाधित हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हाइवे नंदप्रयाग, बेलाकुची और पागलनाला में मलबा आने के कारण बंद हो गया है. हाईवे को दुरस्त करने के लिए एनकेजी, बीआरओ और एनएच की टीमें हाईवे खोलने के कार्य में लगी हुई हैं. बहरहाल, हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लगी हुई है.
यमुनोत्री राजमार्ग भी बाधित हो गया
प्रदेश के बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब आने-जाने वाले यात्री राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. बहुत-से लोग राजमार्ग के बहाल का इंतजार कर रहे हैं. एक पर्यटक ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील में गागनानी के पास अत्यधिक बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. हाइवे पर पहाड़ों से मलबा और पत्थर गिरे, जिसके कारण कई लोगों की जान जाते-जाते बची.
यह भी पढ़ें: सावन के दूसरे सोमवार और सोमवती अमावस्या पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
एनकेजी, बीआरओ और एनएच की टीमें जुटीं
चमोली में देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन जगहों पर बाधित हो गया. हाइवे नंदप्रयाग, बेलाकुची और पागलनाला में मलबा आने के कारण बंद हो गया है. एनकेजी, बीआरओ और एनएच की टीमें हाईवे खोलने के कार्य में लगी हुई हैं. हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लगी हुई है. बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब आने-जाने वाले यात्री फंसे हुए हैं.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.