Bharat Express

Varanasi: श्री करपात्री धाम में स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती की पुण्यतिथि पर विद्या महालक्षार्चन समारोह, जुटेंगे देशभर के विद्वान

Swami Sadanand Saraswati Vedanti Punyatithi: महादेव की नगरी काशी में युवा चेतना की ओर से स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती महाराज की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Swami Sadanand Saraswati Vedanti

स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती की पुण्य तिथि

Varanasi News Today: श्री करपात्री धाम में स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती की पुण्यतिथि की स्मृति में दो दिवसीय श्री विद्या महालक्षार्चन समारोह का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन वाराणसी के केदार घाट स्थित श्री करपात्री धाम में होगा.

Varanasi News

युवा चेतना संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक वाराणसी केदारघाट स्थित श्री करपात्री धाम में श्री विद्या महालक्षार्चन समारोह होगा. जहां “विकसित भारत में सनातन धर्म की भूमिका” विषय पर देश भर के विद्वानों की उपस्थिति में परिसंवाद होगा.

Rohit Kumar Singh Youth Chetna

कुमार के मुताबिक, धार्मिक अनुष्ठान 31 दिसंबर 2023 को प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2023 दोपहर 4 बजे हम वाराणसी सहित देश भर के विद्वानों की उपस्थिति में “विकसित भारत में सनातन धर्म की भूमिका” विषय पर विस्तृत चर्चा भी करेंगे. इसके लिए सज्जनों को सादर आमंत्रण भेजा जा रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read