आसमानी रंग की टीशर्ट पहने युवक को आगरा में लाठी डंडों से पीटा गया.
Delhi Tourist Beaten up in Agra: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो आगरा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा ज सकता है कि कैसे हाथों में लाठी-डंडे लिए कुछ लोग एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. शख्स एक दुकान में कुछ सामान ले रहा है, तभी झुंड में लोग पहुंचते हैं और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर देते हैं. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A tourist, who had come to visit the Taj Mahal, was brutally thrashed with sticks inside a shop in Agra. The assault was captured on CCTV & the video of the incident has gone viral on social media. pic.twitter.com/qk0yHuhHIw
— ANI (@ANI) July 18, 2023
गुट बनाकर आए ये लोगों ने की मारपीट
जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाले लोग आगरा के स्थानीय हैं और ये लोग दिल्ली से ताजमहल घूमने गए एक टूरिस्ट को बेरहमी से पीट रहे हैं. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी. जिस तरह से गुट बनाकर आए ये लोग टूरिस्ट को पीट रहे हैं, उसने प्रशासन के भी कान खड़े कर दिए. लोगों ने इसके चलते ताज सिटी के टूरिज्म को भी प्रभावित करने वाला घटना बताया.
#WATCH | Agra: “We received the information that a tourist has been brutally beaten in Agra. The incident has been captured on CCTV & further investigation is underway”: Syed Areeb Ahmad, Assistant Commissioner of Police, Taj Security in Agra pic.twitter.com/SBDJ915kOd
— ANI (@ANI) July 18, 2023
आगरा पुलिस का आया यह जवाब
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया और छानबीन तेज कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के जवाब में आगरा पुलिस ने बताया है कि मामले में कार्रवाई चल रही है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना क्यों और कैसे हुई इसकी भी जांच चल रही है.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.