Bharat Express

Watch: ताजमहल घूमने गए दिल्ली के टूरिस्ट को बेरहमी से पीटा, बदमाशों की करतूत CCTV में कैद, आगरा पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

Agra News: ताजनगरी आगरा में एक टूरिस्‍ट के साथ लाठी-डंडे लिए कुछ युवकों ने मारपीट की. यह घटना किसी दुकान की है; जिसके वीडियो में दिख रहा है कि टूरिस्‍ट एक दुकान में कुछ सामान ले रहा था, तभी झुंड में पहुंचे युवकों ने बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.

आसमानी रंग की टीशर्ट पहने युवक को आगरा में लाठी डंडों से पीटा गया.

Delhi Tourist Beaten up in Agra: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो आगरा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा ज सकता है कि कैसे हाथों में लाठी-डंडे लिए कुछ लोग एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. शख्स एक दुकान में कुछ सामान ले रहा है, तभी झुंड में लोग पहुंचते हैं और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर देते हैं. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.

गुट बनाकर आए ये लोगों ने की मारपीट
जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाले लोग आगरा के स्थानीय हैं और ये लोग दिल्ली से ताजमहल घूमने गए एक टूरिस्ट को बेरहमी से पीट रहे हैं. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी. जिस तरह से गुट बनाकर आए ये लोग टूरिस्ट को पीट रहे हैं, उसने प्रशासन के भी कान खड़े कर दिए. लोगों ने इसके चलते ताज सिटी के टूरिज्म को भी प्रभावित करने वाला घटना बताया.

यह भी पढ़ें: Pakistan Seema Haider: “सीमा के लिए छोड़ दी थी मैंने पहली बीवी, अभी भी करता हूं प्यार”, गुलाम हैदर ने की पाकिस्तान लौट आने की अपील

आगरा पुलिस का आया यह जवाब
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया और छानबीन तेज कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के जवाब में आगरा पुलिस ने बताया है कि मामले में कार्रवाई चल रही है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना क्यों और कैसे हुई इसकी भी जांच चल रही है.

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read