Bharat Express

PM मोदी ने किया जामनगर में रोड शो, गुजरात का पहला AIIMS खुलेगा; 52 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए जामनगर की सड़कों पर भारी भीड़ जुटी. प्रधानमंत्री ने सबका अभिवादन किया और अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताने लगे. वे यहां 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे.

PM Modi roadshow gujarat

जामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Narendra Modi roadshow in Jamnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर हैं. शनिवार, 24 फरवरी की रात को उन्होंने जामनगर में रोड शो किया. इस दौरान उन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े.

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा झंडे हाथ में लिए सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया. जैसे-जैसे उनका काफिला हवाई अड्डे से सर्किट हाउस की ओर बढ़ा लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

दो किलोमीटर के रोडशो के दौरान पीएम मोदी ने कार से लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उत्साही समर्थकों से रूबरू होने के लिए वे अपनी कार से एक बार बाहर भी आए. इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े समर्थकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन होगा

सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 फरवरी को गुजरात से देशभर में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. वह रविवार को राजकोट में गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे.

PM Modi roadshow gujarat

बेट द्वारका तक चार लेन वाला पुल बनकर तैयार हुआ

प्रधानमंत्री मोदी 25 फरवरी को देवभूमि द्वारका जिले में ओखा और बेट द्वारका के बीच चार लेन के केबल आधारित पुल का भी उद्घाटन करेंगे. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार दोपहर को राजकोट एम्स जाएंगे और देर शाम रेसकोर्स मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी पुराने हवाई अड्डे से रैली स्थल तक एक किलोमीटर लंबे रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.

52 हजार करोड़ की बहु-विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

इससे पहले एक भाजपा नेता ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं को शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं. इनमें से 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं गुजरात के लिए हैं, जबकि बाकी अन्य राज्यों के लिए हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read