तेज प्रताप यादव (फोटो फाइल)
Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी खत्म हो जाएगी. वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार को पटना के पाटलिपुत्र इलाके में पार्कों के उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कई मुद्दों को लेकर सवाल किया. इस बीच तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि अच्छी बात है कि विपक्ष एकजुट हो रहा है. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.
वहीं तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी के कई नेता मेरे संपर्क में हैं. मेरी उनसे बात हो रही है, वो सभी कह रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.
‘भगवान कृष्ण के वंशज विनर होते ही हैं’
वहीं बिग बॉस जीतने के बाद सुर्खियों में छाने वाले एल्विश यादव को लेकर भी उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के वंशज विनर होते ही हैं. इससे पहले भी तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से एल्विश यादव को समर्थन दिया था. इसके पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि बिहार की बेटी मनीषा रानी को आपने सपोर्ट नहीं किया ? तो इस पर उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें भी सपोर्ट किया है. बता दें कि बीजेपी के कई नेताओं ने एल्विश यादव का समर्थन किया था.
नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा
2024 के चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी और गठबंधन की सरकार के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. वहीं दूसरी तरफ गठबंधन ‘इंडिया’ को मजबूत करने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं. वहां गठबंधन ‘इंडिया’ को संयोजक को लेकर बातचीत करनी है. इसके अलावा विपक्षी की अगली बैठक में किया तय करना है. इसको पर चर्चा चल रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.