रोहित राठौर और नितिन फौजी (फोटो ट्विटर- @KAakrosh )
राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने के बाद से प्रदेश में बवाल जारी है. राजपूत समाज के लोग लगातर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रह हैं. बता दें कि सुखदेव सिंह गोमामेड़ी की हत्या के बाद से आरोपियों फरार है. हालांकि पुलिस भी अलर्ट पर मोड पर हैं. उन्हें पकड़ने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन इसकी कोई आधिकारी जानकाारी सामने नहीं आई है.
वहीं दूसरे तरफ सुखदेव की हत्या के बाद राजपूत समाज ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश बंद बुलाया है. वहीं दूसरी ओर इस पर सियासत भी गर्म हो गई है. कांग्रेस लगातर बीजेपी पर हमले बोल रही है.
हत्या करने वालों की हुई पहचान
वहीं पुलिस ने इस मामले में तेज कार्रवाई करते हुए सबसे पहले आरोपियों की पहचान की. एक का नाम रोहित राठौर है. जो कि नागौर के मकराना का रहने वाला है. वहीं, दूसरे का नाम नितिन फौजी है. वो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. बता दें कि रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है.
साजिश के तरत हत्या
बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या साजिश के तहत हुई है. जो शख्स आरोपियों को उनसे मिलवाने के लिए लेकर आया था. बदमाशों ने उसे भी बाद में गोली मार दी. बता दें कि जयपुर का ही एक कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत स्कॉर्पियों गाड़ी में दो लोगों के साथ सवार होकर करणी सेना के अध्यक्ष के घर पहुंचा था. हालांकि उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं, लेकिन वे नवीन शेखावत के साथ आए थे तो उनकी ज्यादा तलाशी नहीं ली गई. क्योंकि नवीन को पहले सुखदेव सिंह जानते थे. इसके बाद जैसे दोनों आरोपी और नवीन उन्हें लेकर सुखदेव के कमरे में पहुंचा इसके बाद 10 तक करीब बातचीत की और गोलियों से उन्हें भून दिया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.