Bharat Express

Wrestlers Protest: खाप पंचायतों की सरकार को दी गई मोहलत खत्म, आज होगी महापंचायत, पहलवान बोले- “फैसला हुआ तो अच्छा नहीं होगा”

Brij Bhushan Sharan Singh: बता दें एक महीने से जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को खाप पंचायतों का समर्थन मिला है. वहीं खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को 21 मई तक की मोहलत दी थी. आज ये खत्म हो गई है.

Wrestler Protest

बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक

Mahapanchayat: दुनिया में भारतीय पहलवानी का नाम रोशन करने वाले देश के पहलवानों का दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है. वे सभी भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं. आज उनके प्रदर्शन को एक महीना पूरा हो जाएगा. इसी बीच  प्रदर्शन की आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए हरियाणा में आज यानी की 21 मई को सभी खापों की महापंचायत होने वाली है.

महापंचायत में होने वाले फैसले को लेकर पहलवान विनेश फोगाट ने चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि महापंचायत में बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जो देश के लिए अच्छा नहीं होगा.

21 मई तक सरकार को दी थी मोहलत

बता दें एक महीने से जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को खाप पंचायतों का समर्थन मिला है. वहीं खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को 21 मई तक की मोहलत दी थी. अब ये आज खत्म हो रही है, जिसके चलते आज हरियाणा में खापों की महापंचायत होनी है. पहलवान विनेश फोगाट ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि “अगर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारे बुजुर्ग बड़ा फैसला ले सकते हैं. जो देश के हित में नहीं होगा”.

यह भी पढ़ें- दुनिया में पीएम मोदी का जलवा कायम, G-7 के शीर्ष नेताओं की लोकप्रियता में टॉप पर, ऋषि सुनक और जो बाइडेन टॉप 5 से बाहर, देखिए लिस्ट

एक और बड़े आंदोलन की उठ रही है आवाज

फोगाट ने आगे कहा कि हमारे बुजुर्ग जो फैसला लेंगे, वह बड़ा हो सकता है, यह देश को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन 13 महीने तक चला तो देश को नुकसान हुआ था. अगर ऐसा ही कोई और आंदोलन होता है तो निश्चित तौर से देश को नुकसान होगा. प्रदर्शन को एक महीना पूरा होने पर पहलवानों का कहना है कि “ये आसान लड़ाई नहीं है और हमें बहुत कुछ सहना पड़ा रहा है. जो मुद्दा एक मिनट में हल हो सकता था, वो एक महीने बाद भी हल नहीं हो सका है”.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read