साक्षी मलिक (फोटो फाइल)
Sonipat Mahapanchayat: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में आज 10 जून को पहलवानों के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया गया. इससे पहले साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के नौकरी पर वापस लौटने के बाद ये खबरें सामने आयी थीं कि पहलवानों ने मुकदमा वापस ले लिया है जिसे पहलवानों ने फेक न्यूज बताया था. वहीं आज साक्षी मलिक ने कहा कि “हम सभी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक ये मुद्दा नहीं सुलझेगा तब तक हम एशियन गेम्स (Asian Games) तभी खेलेंगे. आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से हर दिन किस दौर से गुजर रहे हैं”. बता दें कि इससे पहले पहलवानों की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत हुई थी जिसमें उन्हें आश्वासन दिया था कि 15 जून तक हम बृजभूषण के खिलाफ चार्टशीट दायर करेंगे.
15 जून तक का समय
आज हुई महापंचायत में सरकार के आश्वासन को देखते हुए फैसला लिया गया कि 15 जून तक कोई निर्णय नहीं लेती है तो आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा. इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा, “बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए. वो बाहर रहेगा तो डर का माहौल रहेगा. पहले गिरफ्तार करो, फिर जांच करो. हमें समर्थन मिल रहा है. हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. कुछ फेक खबरें चलाईं जा रही हैं.”
#WATCH हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा: सोनीपत में पहलवान साक्षी मलिक pic.twitter.com/bJD9Rcxrs9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
यह भी पढ़ें- ‘AAP’ की पॉलिटिक्स ट्रिक को फॉलो करने लगी बीजेपी और कांग्रेस, CM केजरीवाल बोले- अच्छी बात है जनता का भला हो रहा..
वहीं बजरंग पूनिया ने कहा, “सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं उसे हम अपने बीच में ही रखेंगे. जो हमारे समर्थन में खड़ी हैं, चाहे वह कोई संगठन हो या खाप पंचायत हो उनके सामने हम यह बातचीत रखेंगे. खिलाड़ी खाप पंचायतों से चर्चा के बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे.” पहलवानों के समर्थन में इससे पहले यूपी के मुजफ्फरनगर और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी खाप महापंचायत हुई थी.
बृजभूषण शरण सिंह ने चला नया दांव
महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नया दांव चला है. अब वह कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के कर्नलगंज में कार्यक्रम कर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में जुटे हैं. वह लोगों से अपील भी कर रहे हैं. ब्रजभूषण सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय साथियों कल 11 जून को सुबह 9 बजे संसदीय आवास विष्णोहरपुर से तरबगंज, बेलसर, परसपुर, कर्नलगंज, वाया चौरी चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल जनपद गोंडा बालपुर रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रैली जनसभा में सम्मिलित होने जाते समय जो भी समर्थक मिलना चाहते हैं संपर्क कर मिल सकते हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.