Bharat Express

Good News: योगी सरकार ने किसानों को दिया Diwali का तोहफा, इस योजना से जाएगा 10 हजार का अनुदान

योजना के तहत किसानों को अनुदान पर मुहैया कराए जाने वाले छोटे कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई है.

Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP News: दीवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत तोहफा देने जा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को अनुदान पर मुहैया कराए जाने वाले छोटे कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई है तो इसी के साथ ही अपेक्षाकृत बड़े कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग की प्रक्रिया को भी दीवाली के बाद शुरु कर दिया जाएगा.

बता दें कि योगी सरकार किसानों को कृषि कार्यों में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए कृषि कार्य में उपयोग होने वाले छोटे यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण के लिए अधिकतम दस हजार रुपये तक का अनुदान उपलब्ध करा रही है. इस वित्तीय वर्ष 31,079 कृषि उपकरण बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस मद में करीब 300 करोड़ रुपये व्यय होंगे. इस योजना की प्राप्ति के लिए किसानों को खुद ही बुकिंग करनी होगी. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत दस हजार तक अनुदान वाले सभी कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर खुद ही बुकिंग करनी होगी.

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session: 4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, महुआ मोइत्रा के खिलाफ हो सकता है बड़ा एक्शन

बुकिंग के लिए मिलेगा 30 दिन का समय

मिली जानकारी के मुताबिक, कृषि यंत्र का बिल बुकिंग की तारीख से दस दिनों के अंदर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. अगर समय पर बिल अपलोड नहीं किया जाएगा तो इस स्थिति में बुकिंग खुद ही निरस्त हो जाएगी. दस हजार रुपये तक अनुदान वाले कृषि यंत्र, कृषि रक्षा रसायन उपकरण के निर्धारित लक्ष्य का 25 प्रतिशत लक्ष्य कृषक मेले के माध्यम से पूरा किया जाएगा. बता दें कि कृषि कार्यों के लिए उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी को बुकिंग टोकन कंफर्म होने की तिथि से कृषि यंत्र क्रय कर रसीद व यंत्र की फोटो अपलोड करने तक के लिए 30 दिन का समय मिलेगा. इसी दौरान कृषि कार्यों के लिए इस लाभ की योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी को बुकिंग सम्बंधित सभी कार्य कर लेने होंगे.

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read