Bharat Express

ENG vs AUS, Ashes: ब्रॉड के एक ओवर से हिला ऑस्ट्रेलिया, उस्मान ख्वाजा का शतक, कंगारुओं की जबरदस्त वापसी

Ashes 2023 1st Test, Day 2: पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुर्खियों में रहे उस्मान ख्वाजा.

Usman Khawaja

Photo- Cricket Australia (@CricketAus)/ Twitter

ENG vs AUS, Ashes: उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को स्टंप तक 5 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया को 311 तक पहुंचा दिया. ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कैरी ने 52* रन बनाए. यह ख्वाजा का 15वां टेस्ट शतक था, जबकि इंग्लैंड की धरती पर उनका पहला शतक था. छठे विकेट के लिए एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा के बीच ठोस साझेदारी हुई. अब वे 82 रनों से पीछे हैं. ख्वाजा 126 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कैरी ने 52 जमा किए हैं. बता दें, इंग्लैंड ने पहले दिन के अंतिम चरण में अपनी पारी 398-8 पर घोषित की थी.

मैच में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त वापसी

शुरुआती झटके लगने के बाद ऐसा लगा की इस मैच पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी है लेकिन उस्मान ख्वा की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी कराई. इस बल्लेबाज का ये एशेज की चौथी सेंचुरी और इंग्लैंड में पहली थी. डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ,  मार्नस लाबुशेन के विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा की इंग्लिश गेंदबाज हावी है, मगर उस्मान ख्वाजा ने एक छोड़ पर मोर्चा संभाला रहा और अपनी टीम को इस मुकाबले में बनाए रखा. इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड जरूर किया, लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया, जिससे  ख्वाजा को 112 रन पर एक और मौका मिला. इससे पहले  ब्रॉड ने अपने ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर वॉर्नर और लाबुशेन को आउट कर दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया आज तेज हवा के साथ बारिश के आसार

उस्मान ख्वाजा ने अपना 15वां टेस्ट शतक लगाया, जो इंग्लैंड में उनका पहला शतक था और उन्होंने जमकर जश्न मनाया. बेन स्टोक्स एंड कंपनी के खिलाफ उनकी इस जुझारू पारी के बाद इस खिलाड़ी को उनके साथियों से शानदार स्टैंडिंग ओवेशन मिला.


मैच हाइलाइट्स

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने एक बार फिर बैजबॉल रणनीति अपनाई और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक पर टूट पड़े. इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई की बल्लबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई. टीम के सभी बड़े नाम फ्लॉप रहे. केवल उस्मान ख्वाजा ने मोर्चा संभाला और क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने अब तक 279 गेंद का सामना किया और 126 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम अब महज 82 रन आगे हैं. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और ब्रॉर्ड सबसे सपल गेंदबाज रहे हैं. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को 2-2 झटके दिए है. वहीं बेन स्टोक्स के खाते में भी एक विकेट हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read