भारत- पाक में हो सकता है फाइनल मैच
IND vs PAK Final equation: एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में हैं. भारतीय टीम फाइनल में एंट्री कर चुकी है तो वहीं बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में एक बार फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान मैच की संभावना बनती हुई नजर आ रही है. टूर्मामेंट में अब बस 2 ही मुकाबले बचे हुए हैं. आज गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा और इसी मैच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी. भारत और पाकिस्तान की टीम की टूर्नामेंट में दो बार भिड़ंत हो चुकी हैं. वहीं अगर तीसरी बार भी इन दोनों टीमों का मैच होता है तो क्रिकेट फैंस के लिए इससे बड़ी क्या ही खुशखबरी होगी. चलिए अब आपको भारत पाकिस्तान मैच के फाइनल के समीकरणों के बारे में बताते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश की वजह पहला मैच रद्द हो गया था, जिसकी वजह से फैंस को पहले मैच का पूरी तरह से मजा नहीं मिल पाया था. वहीं दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान की बखियां उधेड़ दी थी.
क्या हैं समीकरण
एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए भारत 4 प्वाइंट्स के साथ क्वालीफाई कर चुका है. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के पास अभी तक दो-दो अंक हैं. पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में श्रीलंका को हराना पड़ेगा. अगर पाक ऐसा करने में सफल होता है तो वह भी चार प्वाइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी तरफ श्रीलंका का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा. वहीं अगर मामला उलटा हुआ और श्रीलंका ने बाजी पलट दी और पाकिस्तान को अपना बोरिया-बिस्तर लेकर वापस अपने मुल्क लौटना पड़ेगा और श्रीलंका और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढे़ं- Kuldeep Yadav: दो मैचों में किए 9 शिकार, ODI में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने कुलदीप
पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच हुआ रद्दा तो क्या
वहीं एक समीकरण यह भी कि अगर बारिश के चलते पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला रद्द होता है तो दोनों के पास एक-एक अंक और बढ़ जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के 3-3 अंक हो जाएगी. ऐसे में फिर नेट रनरेट के आधार पर तय किय़ा जाएगा कि कौन फाइनल में पहुंचेगा. हाल ही के नेट रनरेट को देंखे तो पाकिस्तान (-1.892) का नेट रनरेट श्रीलंका (-0.200) से कम है ऐसे में उसे मैच में अच्छा खेल दिखाना होगा और तेज गति से रन बनाने होंगे.
https://youtu.be/_-IrD2wz8FE?si=PPvJfYT4CLIud60E
– भारत एक्प्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.