Hardik Pandya
Hardik Pandya, Team India: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि हार्दिक पांड्या खेल के एकदिवसीय और टी20 प्रारूप में भारत के लिए बेस्ट कैप्टन बन सकते हैं. वॉन का यह बयान रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ हार्दिक की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले आया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की और इस आलराउंडर को भविष्य में भारतीय सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम का कप्तान बनने की सलाह दी. गुजरात टाइटंस (जीटी) ने जब आईपीएल 2022 से पहले हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया तो हर कोई हैरान रह गया और उन्होंने इस भरोसे का बदला उन्हें खिताबी जीताकर. और अब जीटी को लगातार दूसरे सीजन में ले जाकर हार्दिक ने ये साबित कर दिया था की पिछला सीजन उनके लिए सिर्फ लक का खेल नहीं था.
ये भी पढ़ें: GT vs CSK, IPL 2023 Final: माही का ‘पंजा’ या हार्दिक का ‘डबल वार’, किसके सिर पर सजेगा चैंपियन का ताज?
हार्दिक बन सकते हैं सफेद गेंद के बेहतरीन कप्तान: माइकल वॉन
गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तानी की भूमिका संभालने के बाद से, हार्दिक एक के बाद एक कारनामे कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल अपने पहले अभियान में आईपीएल खिताब के लिए नई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया और अब आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां रविवार को उनका सामना सीएसके से होगा.
हार्दिक का वर्तमान में आईपीएल में जीत प्रतिशत 70 से अधिक है, जो कि सीएसके महान कप्तान एमएस धोनी से भी बेहतर है.
वॉन ने क्रिकबज से कहा, “हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं. मैं आप सभी को यह विश्वास दिला सकता हूं कि वह भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि यह कब होने वाला है. वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की कप्तानी करेंगे. ” उसके पास शांति है, उसके पास खेल है. मैं उसकी पीठ की चोट के बारे में चिंतित हूं, लेकिन उसके पास वह व्यक्तित्व है. आप उसकी शारीरिक भाषा देख सकते हैं. जिस तरह से वह शांति से अपने क्षेत्र का संचालन करता है. जिस तरह से वह अपनी गेंदबाजी में बदलाव करता है. हां, उसके पास दो बेहतरीन स्पिनर हैं और मोहम्मद शमी, जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ सीमर रहे हैं. आपको एक कप्तान के रूप में गेंदबाजों की जरूरत है.
उन्होंने कहा, उसके पास वह मिडास टच है, जो आपके एक उत्कृष्ट सफेद गेंद कप्तान होने की आवश्यकता है. रविवार के आईपीएल 2023 के फाइनल के दौरान, एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के पास मुंबई इंडियंस के साथ खिताबों की ऐतिहासिक संख्या (पांच) की बराबरी करने का मौका होगा, जबकि हार्दिक की टाइटंस, जिसने अपने पहले सीजन में चैंपियन के रूप में उभरकर सभी को चौंका दिया था, इसे दो में दो बनाने के लिए उत्सुक होगी.
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.