क्या आप जानते हैं जूते भी बना सकते हैं आपको बीमार? कैसे यहां जान लीजिए
IND vs PAK Super 4 Match: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबलों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आज आमने सामने होगीं. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा, लेकिन यहां मौसम बेहद ही खराब है लगातार बारिश की वजह से मैच का हो पाना संभव नहीं दिख रहा है. इस वजह से करोड़ों फैंस का दिल टूट सकता है. हालांकि भारत और पाकिस्तान के लिए रिजर्व दे रखा गया है. इस पहले लीग मैच में भी भारत और पाकिस्तान मैच में बारिश ने खलल डाली थी. वहीं पाकिस्तान ने तो मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. ऐसे में कोलंबो को लेकर मौसम का अपडेट आया है. वो क्रिकेट जगत के फैंस को निराश कर सकता है.
दरअसल बात सिर्फ आज मैच में बारिश की नहीं है, क्योंकि रविवार को तो बारिश का साया है ही, लेकिन रिजर्व डे के दिन भी बारिश भारत और पाकिस्तान के मैच में विलेन का रोल प्ले कर सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कोलंबो में बारिश की वजह से मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. विभाग ने बताया है कि रविवार को होने वाले मैच में बारिश की संभावना 90% है. इसके अलावा रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की काफी आशंका बनी हुई है. यदि कोलंबो में मौसम साफ होने पर कोई चमत्कार होता है, तो भारत वर्ल्ड कप के लिए अपने संयोजन को अंतिम रूप देने में कुछ उत्तर तलाशना चाहेगा. वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी भारत-पाकिस्तान मैच के दिन होने वाली बारिश के पूर्वानुमान की फोटो शेयर की है. उन्होंने जो फोटो शेयर की है. उसके मुताबिक दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक 90 फीसदी बारिश की आशंका बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: ईशान किशन या केएल राहुल? पाक के खिलाफ ‘हाई वोल्टेज’ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को सुलझानी होगी ये गुत्थी
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया है. उसमें इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह को जगह दी गई है.
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
एक मगरमच्छ ने उड़ते ड्रोन का शिकार किया जिसके कुछ देर बाद ही उसके मुंह…
जनवरी माह में संगमनगरी में महांकुभ की अलग दुनिया बसने जा रही है. सनातनियों के…
अदाणी ग्रुप ने "हम करके दिखाते हैं" के अपने कैंपेन को एक नए रूप में…
Year Ender 2024: इस साल कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने कम बजट के बावजूद…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका दावा है…
ऑस्ट्रिया में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके…