Bharat Express

WTC Final: 469 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, सिराज ने बरपाया कहर

IND vs AUS: टीम इंडिया की तरफ से सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जबकि शमी और शार्दूल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.

IND vs AUS

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

India vs Australia, WTC Final 2023 Day 2: डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था. मगर दूसरे दिन के खेल में भारत ने शानदार कमबैक किया. लंच तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटका दिए थे और इसके बाद खेल शुरू होने पर टीम ने बाकी के तीन विकेट भी चटकाकर कंगारुओं को 469 रनों पर रोक दिया. टीम इंडिया की तरफ से सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जबकि शमी और शार्दूल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं जडेजा के खाते में एक विकेट आया.

इसके पहले, टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन बने हेड और स्मिथ दूसरे दिन जल्द पवेलियन लौट गए. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद कंगारू टीम ने लगातार विकेट गंवाए. दूसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 422 रन बनाए थे.

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने टीम को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया है. यहां से टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.

हेड और स्मिथ की शानदार पारी

डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविड हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली. टीम इंडिया के खिलाफ उनकी शानदार शतकीय पारी ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है. हेड-स्मिथ की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के शुरुआत में ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारतीय पेस अटैक ने शुरुआत में इन बल्लेबाजों को खूब छकाया. कई बार तेज रफ्तार की गेंद उनके शरीर पर लगी और वो दर्द से कराहते नजर आए. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर डटे रहे.

Also Read