Bharat Express

IPL 2023 Final: अगर रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो सका तो क्या होगा? हर ऑप्शन गुजरात टाइटन्स के पक्ष में..!

CSK vs GT: आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में गया है. 

IPL 2023

Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/Twitter

CSK vs GT, IPL 2023 Final: अहमदाबाद की बेमौसम बारिश ने लाखों-करोड़ों फैंस का दिल पहले ही तोड़ दिया. रविवार को फैंस को इंतजार था जबरदस्त टक्कर और रोमांच से भरपूर मुकाबले का लेकिन इन सब अरमानों पर पानी फिर गया. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले को बारिश के कारण रिजर्व डे पर शिफ्ट करना पड़ा. सोमवार (29 मई) को अब ये मैच खेला जाना है. मगर इस दिन भी बारिश मैच में दखल दे सकती है और शाम में  5 बजे तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. इसलिए सवाल उठता है – अगर रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो सका तो क्या होगा?

हर ऑप्शन गुजरात टाइटन्स के पक्ष में..!

अगर सोमवार को भी बारिश होती रही और अगर फाइनल मैच बारिश में धुल गया, तो रात 9:35 बजे तक इंतजार किया जाएगा. उसके बाद मैच में ओवरों की संख्य कम होती जाएगी. पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 12:06 बजे (मंगलवार) है.

ये भी पढ़ें: CSK vs GT, IPL 2023 Final: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, टूट सकता है फैंस का दिल, अहमदाबाद में हो पाएगा मैच?

अगर और बारिश होती है तो सुपर ओवर से नतीजा निकालने का मौका होगा. इस परिदृश्य के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के लिए, आउटफील्ड और पिच को रात 1:20 बजे के बाद तैयार नहीं किया जाना चाहिए. देखा जाए अगर मैच के ओवरों में कटौती होती है या सुपर ओवर खेला जाए. हर मामले में गुजरात का पलड़ा भारी है क्योंकि चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी जीटी यहां चेन्नई से बहुत आगे है.

IPL 2023 Final

अगर रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो सका तो क्या होगा?

यदि पूरा मैच धुल जाता है, तो लीग तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली टीम को फाइनल का विजेता घोषित किया जाएगा. इसका मतलब है कि अगर रिजर्व के दिन मैच नहीं पाता है, तो मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस लीग तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण आईपीएल खिताब बरकरार रखेगी.

हालांकि, राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग ने सोमवार शाम लगभग पांच बजे के आसपास आंधी की भविष्यवाणी की गई है, जो लगभग एक घंटे तक रहने की उम्मीद है. लेकिन मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. ऐसे में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

Also Read