Bharat Express

SRH vs MI: हैदराबाद में गूंजेगा का ‘सूर्या’ का शोर, सनराइजर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये खिलाड़ी

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के घर और मैदान पर सूर्या का शोर सुनाई देगा. क्योंकि देर से ही सही लेकिन SKY अब फॉर्म में लौट गए हैं.

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

SRH vs MI, IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की फार्म में वापसी से खुश पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स मंगलवार को जब उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो वह जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. MI और SRH दोनों लगातार जीत के बाद मंगलवार के मैच में एक और जीत की तलाश में होंगे.दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट की शुरुआत बैक-टू-बैक हार के साथ की थी.

मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि सूर्यकुमार एक बार फिर अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि अब वो इस फॉर्म को आगे कायम रखेंगे. क्योंकि अगर ये बल्लेबाज फॉर्म में रहा तो मुंबई के लिए राह आसान हो सकती है. सूर्यकुमार यादव IPL की पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: SRH vs MI: IPL 2023 में आज रोहित vs एडेन , जानें मैच प्रीव्यू और ड्रीम-11

IPL 2023: It didn't look like Suryakumar Yadav was out of form, says Virender Sehwag after MI's win vs KKR - India Today

फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव

लंबे समय के बाद सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रनों की बौछार हुई. उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सूर्या ने 172 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 43 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े. खास बात ये है कि  वो इस मैच में रोहित की जगह कप्तानी कर रहे थे. इस दौरान मुंबई ने एक शानदार जीत दर्ज की. टूर्नामेंट की बात करे तो बेशक मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अब भी इस टीम के पास कमबैक का मौका है.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

SRH: ऐडन मार्करम (C), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वॉशिंगटन सुंदर.

MI: रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, और राइली मेरिडिथ.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह.

ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम

कीपर- इशान किशन

बल्लेबाज- एडेन मार्रक्रम (C), हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (VC), टिम डेविड

गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, उमरान मलिक

ऑलराउंडर्स- कैमरन ग्रीन, वॉशिंगटन सुंदर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read