Photo- IPL/ Twitter
Fans flock in large numbers to get IPL tickets: आईपीएल का 2023 अपने अंतिम सप्ताह में है और 28 मई को होने वाले फाइनल मैच से पहले केवल क्वालीफायर 2 बचा है. गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स शुक्रवार 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना करने वाली है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, मैच से पहले टिकट को लेकर फैंस के बीच भगदड़ मच गई. स्टेडियम के बाहर फैंस की तादाद इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षा बल के लिए भी उन्हें संभालना मुश्किल था. अब इससे चूक कहिए या लापरवाही लेकिन इन तस्वीरों को देखकर बीसीसीआई पर सवाल जरूर उठ रहे हैं.
महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की, बेचैन कर देगा ये वीडियो
गुजरात और मुंबई के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा. इस मैच से पहले स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. महिलाएं भी खुद को बचाने के लिए जूझती हुई नजर आईं. बीसीसीआई की लापरवाही के कारण लोग परेशान होते रहे.
Total mismanagement in Ahmedabad for the tickets of IPL 2023 Qualifier 2 and the Final.
Fans surely deserve better than this. pic.twitter.com/1T86QjhbsI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2023
दरअसल, ये घटना तब हुी जब स्टेडियम के बाहर लंबी कतारों के कारण अफरा-तफरी मच गई और फैंस को टिकट काउंटर तक पहुंचने के लिए एक दूसरे को धक्का लगाते देखा जा सकता है सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जो टिकट बुकिंग सिस्टम के कुप्रबंधन को साफ तौर पर दिखाते हैं.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 मैच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आखिरी गेम में, जीटी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किया. जहां उन्हें हार मिली और अब उनके पास फाइनल में जाने का ये दूसरा मौका है.
वहीं एमआई लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले को जीतकर यहां पहुंची है. अब तक के अपने आईपीएल मुकाबलों में जीटी और एमआई ने तीन मौकों पर एक दूसरे का सामना किया है. मौजूदा सीजन के दौरान वे दो बार भिड़ चुके हैं. इस मैच में जीत दर्ज करने की होड़ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.