Bharat Express

IPL 2024: 2 घंटे के ड्रामे के बाद हार्दिक पंड्या की Mumbai Indians में वापसी, IPL इतिहास की हुई सबसे बड़ी डील

Mumbai Indians: हार्दिक पांडेय को टीम में शामिल करने लिए मुंबई इंडियंस को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रे़ड करने पड़ी. यह ट्रेड ट्रांसफर विंडो के तहत हो सकी.

हार्दिक पांडेय (फोटो ट्विटर)

Hardik pandya: IPL 2024 में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडेया आखिरकार किस टीम से खेलेंगे. यह अब साफ हो गया है. पूरे 2 घंटे तक चले इस ड्रामे के बीच हार्दिक पंड्या का रिश्ता गुजरात टाइटन्स से टूट गया और वह मुंबई की टीम में शामिल हो गए. रिटेंशन डे के दिन पहले खबर आई थी कि हार्दिक पंड्या गुजरात के साथ खेलेंगे और हुआ भी ऐसे ही. जैसे ही गुजरात टाइटन्स के हार्दिक को रिटेन करने की खबर सामने आई. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हार्दिक पांडेय ट्रेंड करने लगा.

इसके बाद से अचानक ही कुछ घंटों के बाद दूसरी खबर आती है कि हार्दिक पंड्या मुंबई में शामिल हो चुके हैं. चलिए अब आपको इन 2 घंटों की पीछे की कहानी के बारे में बताते हैं. जो आईपीएल के इतिहास अभी तक ऐसा नहीं हुआ था.

IPL इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड

हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल करने लिए मुंबई इंडियंस को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रे़ड करने पड़ी. यह ट्रेड ट्रांसफर विंडो के तहत हो सकी. दरअसल सभी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया जा चुका था. लेकिन ट्रेडिंग विडों रिटेंशन-डेडलाइन के बाद भी खुली हुई. इसलिए यह सब हो पाया, लेकिन यह किसी को भी नहीं पता था कि 2 घंटे के बाद ही इतना बड़ा खेल हो जाएगा. बता दें कि गुजरात 2022 में बतौर नई टीम शामिल हुई थी. तब उसने पंड्या को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर कप्तान बनाया था.

15 करोड़ में बनी बात

वहीं रविवार की शाम को वेबसाइट क्रिकबज ने खुलासा करते हुए बताया कि हार्दिक की मुंबई में वापसी हो गई है. मुंबई इंडियंस हार्दिक को 15 करोड़ रुपये की सैलरी देगी. इसके साथ ही एक ट्रांसफर फीस पर सहमति बनी हुई है, जिसका 50 फीसदी हार्दिक को हिस्सा जाएगा. बाकी का 50 फीसदी गुजरात टाइटन्स को मिलेगा. हालांकि इस फीस का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

बता दें कि हार्दिक पांडेया ने 2 साल तक गुजरात के लिए खेला है. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था. इसके अलावा दूसरे सीजन में रनर अप तक गई थी.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest