Bharat Express

IPL 2023: धवन ने जमाया 50वां अर्धशतक, कोलकाता को मिला 180 रनों का टारगेट

PBKS VS KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 180 रन का टारगेट मिला है.

IPL 2023

Photo- Punjab Kings (@PunjabKingsIPL)/Twitter

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings: पंजाब किंग्स के शिखर धवन ने ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पंजाब के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और लगातार विकेट चटकाए. प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे और लियाम लिविंगस्टोन सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि कप्तान शिखर धवन ने एक छोड़ पर मोर्चा संभाला. धवन ने 47 गेंदों में 57 रन की अहम पारी खेली. पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए.

केकेआर की सधी हुई गेंदबाजी

इस मुकाबले में जब भी पंजाब ने आगे निकलने की कोशिश करी केकेआर के गेंदबाजों ने विकेट झटके. हालांकि अंतिम ओवरों में पंजाब ने खूब रन लूटे. कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए, जबकि हर्षित राणा को दो सफलताएं मिलीं. कप्तान नीतीश राणा और सुयश शर्मा के हिस्से में एक-एक विकेट आए.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: टीम इंडिया का नया ‘रन मशीन’, गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी

देखिए प्लेइंग-11…

KKR: नीतीश राणा (C), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया.

PBKS: शिखर धवन (C), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read