Bharat Express

PCB चीफ के रेस से बाहर हुए नजम सेठी, पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, एशिया कप से पहले गद्दी को लेकर छिड़ी जंग!

New PCB President: नजम सेठी ने एक ट्वीट किया है. उनके ट्वीट से साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बवाल मच रहा है.

Najam Sethi

Najam Sethi-PCB

Najam Sethi, PCB chairman: एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बवाल मच रहा है लेकिन इस बार मामला कुछ और है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अगले बोर्ड अध्यक्ष बनने की दौड़ से हटने के बाद स्थायी पद की मांग नहीं करेंगे. उनके इस ट्वीट से साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्ट‍ियों का दखल हुआ है.  सेठी ने ट्विटर पर एक बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि वह इसलिए पद छोड़ रहे हैं क्योंकि वह आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहते थे.

नजम सेठी का ट्वीट

नजम सेठी ने अपने ट्वीट में इस फैसले का कारण तो नहीं बताया लेकिन बिना नाम लिए उन्होंने इशारों-इशारों में राजनेताओं से जोड़ दिया. उन्होंने लिखा, “सलाम सब लोग! मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता. इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है. इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं. सभी हितधारकों को शुभकामनाएं ”.

ये भी पढ़ें: Team India की बढ़ती मुश्किलें, रोहित शर्मा के बाद कप्तान कौन?

बता दें, इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के संघीय मंत्री एहसान मजारी ने कहा था कि जका अशरफ पीसीबी के अगले अध्यक्ष होंगे. हालांकि, बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अशरफ की वापसी अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन सेठी अब इस पद पर नहीं रहेंगे.  मजारी ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव कराने के लिए सेठी को चार महीने के लिए नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल 21 जून को समाप्त होने वाला है. सेठी का अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला पीसीबी के लिए एक बड़ा झटका है. सेठी दिसंबर 2022 से पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष हैं, जब उन्हें बोर्ड के शासी निकाय, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) द्वारा नियुक्त किया गया था. उन्होंने रमिज़ राजा के इस्तीफा देने के बाद पदभार संभाला था.

Bharat Express Live

Also Read