Bharat Express

MS धोनी से छिन गया ‘कैप्टन कूल’ का ताज! वीरेंद्र सहवाग ने इस क्रिकेटर को दी विशेष उपाधि

New Mr Cool in cricket: सहवाग को लगता है कि अब क्रिकेट के नए मिस्टर कूल को ताज पहनाने का समय आ गया है.

Virat Kohli & MS Dhoni

Virat Kohli & MS Dhoni

Virender Sehwag on Australia Captain Pat Cummins: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की प्रशंसा की. सहवाग ने एमएस धोनी द्वारा अर्जित प्रसिद्ध ‘कैप्टन कूल’ उपनाम को याद करते हुए कहा कि टेस्ट में एक नया ‘मिस्टर कूल’ है और वो कमिंस है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और शानदार कप्तानी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दो विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बाद, सहवाग ने उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की. साथ ही कमिंस के लिए ‘मिस्टर कूल’ और एमएस धोनी का जिक्र भी  किया.

वीरेंद्र सहवाग की नजरों में ये दिग्गज है बेस्ट

दरअसल, सहवाग ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में जबरदस्त जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ‘मिस्टर कूल’ का उपनाम दिया है. सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, “क्या टेस्ट मैच है. हाल के दिनों में मैंने जो सबसे अच्छा देखा है, उनमें से एक. टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है. विशेष रूप से मौसम को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड द्वारा पहले दिन पारी घोषित करने का एक साहसी निर्णय था. लेकिन ख्वाजा दोनों पारियों में उत्कृष्ट थे और @patcummins30 टेस्ट क्रिकेट में नए मिस्टर कूल हैं.”

एशेज सीरीज में 1-0 से आगे कंगारू

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. उन्होंने पहली पारी में 8 विकेट पर 393 रन बनाए और पारी घोषित की. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 386 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली. उसने दूसरी पारी में 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने कुल 281 रन का लक्ष्य रखा. कंगारू टीम ने मैच को अंतिम दिन आखिरी सत्र में अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बनाई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read